जमशेदपुर के इन इलाकों में 20 हजार की आबादी जर्जर सड़क व जाम से परेशान, सड़क से गुजरना हुआ मुश्किल
गोविंदपुर से राहरगोड़ा और राहगोड़ा से टेल्को आने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ता है. रेलवे फाटक बंद होने के कारण जाम की समस्या पैदा होती है.
अदिति सिंह, जमशेदपुर:
छोटा गोविंदपुर, बड़ा गोविंदपुर, गदरा, राहरगोड़ा और खकड़ीपाड़ा की 20 हजार से अधिक की आबादी जर्जर सड़क से परेशान है. गोविंदपुर रेलवे फाटक से साप्ताहिक बाजार और गोविंदपुर राम मंदिर से चांदनी चौक तक जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं. बारिश के बाद इन गड्ढों में जल-जमाव हो गया है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात में सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. अक्सर वाहन दुर्घटना के शिकार होते हैं. सड़क की मरम्मत की सांसद, विधायक, जिला परिषद और मुखिया से लगातार मांग की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
जाम से बढ़ी लोगों की परेशानी :
गोविंदपुर से राहरगोड़ा और राहगोड़ा से टेल्को आने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ता है. रेलवे फाटक बंद होने के कारण जाम की समस्या पैदा होती है. हर दिन 15 हजार से अधिक लोगों को अलग-अलग समय पर फाटक बंद होने से इंतजार करना पड़ता है. इलाके के लोग लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं.
राहरगोड़ा ओवरब्रिज बनाओ समिति के बैनर तले आंदोलन चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने रेलमंत्री, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को एक हजार से अधिक लोगों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा. इसके बावजूद अब तक समस्या यथावत है.
रेल महाप्रबंधक के साथ ओवरब्रिज बनाने को लेकर वार्ता हुई है. जल्द ही एक टीम ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वे करेगी. सड़क का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा.
विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर
गोविंदपुर-गदरा-राहरगोड़ा में आबादी कम नहीं है, लेकिन देहात इलाका होने के कारण इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
मणिलाल शर्मा, आदर्श को-ऑपरेटिव काॅलोनी, गदरा
सड़क, नाली, पानी की समस्या तक दूर नहीं हो रही. नेताओं को यह भी विचार करना चाहिए कि उन्होंने जनता से किये कितने वादे पूरे किये हैं.
राजेंद्र सिंह, छोटा गोविंदपुर