Loading election data...

जमशेदपुर के 30 स्कूल होंगे अपग्रेड, आदर्श विद्यालय बनेंगे प्लस टू

65 हाई स्कूलों को भी प्लस टू में अपग्रेड करने की तैयारी है. नयी शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं हो सकती है, यही कारण है कि राज्य सरकार इस दिशा में होमवर्क कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2023 12:31 PM
an image

पूर्वी सिंहभूम जिले के 30 स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा. इनमें जिले में संचालित 19 आदर्श विद्यालय ऐसे हैं जो वर्तमान में मध्य विद्यालय हैं, उन्हें अपग्रेड कर हाई स्कूल बनाया जायेगा. वहीं हाई स्कूलों को अपग्रेड कर प्लस टू में तब्दील किया जायेगा. इसकी सूची तैयार कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जा रही है.

आने वाले दिनों में 65 हाई स्कूलों को भी प्लस टू में अपग्रेड करने की तैयारी है. नयी शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं हो सकती है, यही कारण है कि राज्य सरकार इस दिशा में होमवर्क कर रही है. इसी कड़ी में यह अपग्रेड किया जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी आदर्श विद्यालयों को प्लस टू स्कूल में तब्दील किये जाने की तैयारी है.

20 स्कूलों की पिछले साल की फाइल है लंबित

पिछले साल जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक से अनुमोदन के बाद 20 स्कूलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में भेजा गया था. हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इस बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने फाइल मंगवायी है, ताकि अगले साल इंटर में एडमिशन लेने में विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो.

तीन साल के लिए मिली है सशर्त अनुमति

नयी शिक्षा नीति में उल्लेख है कि स्कूलों में 12वीं तक की पढ़ाई होगी. ऐसे सभी स्कूल जिनके पास पर्याप्त जमीन व आधारभूत संरचना है, उन्हें अपग्रेड कर प्लस टू बनाया जायेगा. इस बार विशेष परिस्थिति में डिग्री कॉलेज में इंटर में एडमिशन लेने की अनुमति दी गयी है. यह अनुमति सिर्फ तीन साल के लिए दी गयी है.

सभी बीइइओ से सूची मंगवायी गयी है. इसे अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है. नयी शिक्षा नीति के अनुसार अब स्कूलों में 12 वीं तक की पढ़ाई होनी है, इसी कड़ी में उन सभी स्कूलों को प्लस टू में बदला जायेगा, जिनके पास पर्याप्त जमीन व अन्य आधारभूत संरचना है. 65 स्कूलों को प्लस टू स्कूल बनाने की तैयारी है. अभी 29 प्लस टू स्कूलों का संचालन किया जा रहा है.

निर्मला बरेलिया, डीइओ.

Exit mobile version