Jamshedpur News : अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में पांच डॉक्टरों की होगी बहाली, इंटरव्यू 22 को

Jamshedpur News : जिले में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए आयुष्मान के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:21 PM

Jamshedpur News :

जिले में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए आयुष्मान के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाना है. इसको लेकर जिले में चल रहे अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के लिए अलग-अलग विभाग के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है. इसको लेकर 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र एवं दो सेट छाया प्रति के साथ अनुमंडलीय अस्पताल, घाटशिला के सभागार में उपस्थित होना है. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ व शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ की नियुक्ति की जायेगी. इन सभी की नियुक्ति आयुष्मान के तहत की जायेगी. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला के उपाधीक्षक ने बताया कि यहां इंटरव्यू देने आने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को कोई भत्ता नहीं दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को किसी सरकारी संस्था या अस्पताल में कम से कम तीन वर्ष काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा. साथ ही उनकी अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version