Jamshedpur News :
कोल्हान विश्वविद्यालय का पीजी विभाग जो अन्य अंगीभूत कॉलेजों के लिए मार्गदर्शन का काम करता है, वह लंबे समय से प्रभार पर चल रहा है. विश्वविद्यालय के 23 विभागों में 6 पीजी विभाग अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. जबकि दो ऐसे विभाग हैं, जिसमें प्रभारी की नियुक्ति पिछले दो-तीन माह से नहीं की जा सकी है. शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहे कोल्हान विश्वविद्यालय के 20 कॉलेजों में लगभग 360 स्थायी शिक्षकों की आवश्यकता है. हालांकि यह मसला जेपीएससी का है. कारण शिक्षकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय से नहीं जेपीएससी से होती है. इस विषय पर केयू की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा है कि इस समस्या के समाधान के लिए जेपीएससी में अपील की जायेगी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए फाइल जेपीएससी को विभागवार व काॅलेजवार कई बार भेजी गयी है. परंतु अब तक मात्र इतिहास व भूगर्भ विज्ञान के कुछ शिक्षक ही बहाल हो सके हैं. धीरे-धीरे पुराने कार्यरत शिक्षक सेवानिवृत होते जा रहे हैं. शिक्षकों की कमी व प्रभार के कारण विभागीय कार्य में परेशानी हो रही है, वहीं शिक्षकों पर भी अतिरिक्त कार्य का दबाव बढ़ रहा है. इसका असर शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है.इन 6 विभागों के प्रभार में एक ही शिक्षक
विभाग शिक्षक
भूगर्भ विज्ञान व जूलॉजी एक शिक्षक के प्रभार मेंभूगोल व राजनीति विज्ञान एक शिक्षक के प्रभार मेंसंस्कृत व टीआरएल एक शिक्षक के प्रभार मेंसोशियोलॉजी व गृह विज्ञान एक शिक्षक के प्रभार में
हिंदी व ऊर्दू एक शिक्षक के प्रभार मेंइतिहास व ऐंथ्रोपॉलोजी एक शिक्षक के प्रभार मेंये 2 विभाग बिना प्रभारी के चल रहे हैं
भौतिकी विज्ञानरसायन विज्ञान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

