Jamshedpur News :
जिला प्रशासन ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के स्टार टॉकीज-रेलवे पुल के पास अवैध रूप से बनायी गयी 80 दुकानों को नोटिस भेज कर खाली करने को कहा है. जिला प्रशासन ने जारी नोटिस में उन्हें अतिक्रमणकारी बताते हुए कहा कि जल्द यदि वे स्थल खाली नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वे लोग रोष जताते हुये कह रहे हैं कि बिना बसाये उजाड़ने का नोटिस थमा दिया. दुकानदारों का कहना है कि यदि उनके दुकानों को तोड़ा गया तो सभी आंदोलन करेंगे. भाजपा नेता राकेश सिंह की उपस्थिति में बैठक कर रणनीति तय की गयी. सभी ने एक स्वर में कहा कि किसी भी हाल में दुकानों को तोड़ने नहीं देंगे. राकेश सिंह ने कहा कि यदि जबरन दुकानें तोड़ी गयी तो प्रशासन को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि सड़क चौड़ीकरण में थोड़ी जगह चाहिए तो सभी दुकानदार अपनी दुकानें सड़क से पीछे कर लेंगे, यदि पूरा हटाना है तो पहले सभी दुकानदारों को दूसरी जगह बसाया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है