17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : तिलक लगाकर पहुंचे छात्र को क्लास रूम से बाहर निकाला, स्कूल प्रबधन पर भाजमो ने लगाया आरोप

भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन ने आरोप लगाया कि एग्रिको तारापोर स्कूल प्रबंधन ने तिलक लगाकर आनेवाले छात्र को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया.

भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन ने आरोप लगाया कि एग्रिको तारापोर स्कूल प्रबंधन ने तिलक लगाकर आनेवाले छात्र को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया. इसकी जानकारी छात्र के माता-पिता को उस वक्त हुई, जब वे छुट्टी के वक्त बच्चे को लेने आये. उज्जैन ने कहा कि प्राचार्य ने छात्र से कहा कि वह तिलक मिटा कर आये, तभी उसे कक्षा में प्रवेश मिलेगा. इस घटना के बाद भाजमो के समर्थकों ने स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन किया. अभिभावक ने भी स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जतायी है. उज्जैन ने कहा कि इस मामले की शिकायत उपायुक्त व शिक्षा विभाग से की जायेगी.

काशीडीह में विवाहिता की मौत, धनबाद से आये मायके पक्ष के लोगों ने जतायी हत्या की आशंका

साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर 16 निवासी नितेश गोस्वामी की पत्नी मिताली गोस्वामी (32) की मंगलवार की रात मौत हो गयी. तबीयत बिगड़ने पर घरवाले मिताली को टीएमएच ले गये, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिताली का मायके धनबाद के टुंडी थाना के पास है. पिता उमेश चंद्र गोस्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग शहर पहुंचे. मिताली के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जतायी है. उमेश चंद्र गोस्वामी के अनुसार बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसके गाल पर खून के निशान हैं. हाथ व गर्दन के पास भी चोट के निशान है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में मिताली की शादी नितेश गोस्वामी से हुई थी. शादी के छह माह तक सब ठीक रहा. बाद में दामाद के अलावा ससुर अशोक गोस्वामी, सास मीरा गोस्वामी, जेठ सोनू गोस्वामी, जेठानी प्रीति गोस्वामी, ननद राधा गोस्वामी मिलकर बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. ये लोग पांच लाख रुपये नकद और फ्लैट की मांग कर रहे थे. तीन साल पूर्व बेटी को घर से निकाल दिया था. मिताली बिष्टुपुर के पीजी में रहकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी. दामाद साकची में सैलून चलाता है. उन्हें एक छह साल का बेटा है. दामाद के अनुरोध करने पर उन्होंने बेटी को दोबारा उनके घर भेजा. लेकिन वे लोग मारपीट करते रहे.

Also Read: जमशेदपुर : जुगसलाई में मंटू भालोटिया, अशोक व मानगो में ललित के ठिकानों पर आयकर का छापा

बेटी ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे : उमेश चंद्र

धनबाद से आये उमेश चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार की शाम 5.30 बजे बेटी (मिताली) ने फोन कर कहा कि पति व ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे हैं. ठीक से खाना भी नहीं देते. वह यहां नहीं रहना चाहती है. मैंने बुधवार को आने की बात कही. इसी बीच मंगलवार की रात 12 बजे समधी अशोक गोस्वामी ने बताया कि मिताली ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. बेटे ने दामाद को फोन किया तो उसने बताया कि मिताली टीएमएच में है. उमेश चंद्र गोस्वामी के अनुसार दामाद समेत ससुराल वाले मेरी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. साकची थाना में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलने पर पुलिस पति नितेश गोस्वामी और ससुर अशोक गोस्वामी को थाना ले गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस के अनुसार मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जतायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

शराब पीकर घर गया तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या : नितेश गोस्वामी

नितेश गोस्वामी के अनुसार पत्नी (मिताली) शराब से नफरत करती थी. मंगलवार की रात वह नशे की हालत में घर गया तो पत्नी गुस्सा हो गयी. उसके बाद उसने पंखा के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

Also Read: जमशेदपुर : 50 लाख से अधिक कारोबार करनेवालों को एक प्रतिशत करना होगा भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें