21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : अवैध आरा मिल के खिलाफ प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई, 15 ट्रैक्टर लकड़ियां और मशीन जब्त

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में एसडीओ ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने लाखों की लकड़ी जब्त की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर एसडीओ पारुल सिंह ने गुरुवार को लकड़ी के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी करवाई की. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में अवैध लकड़ी आरा मिल में छापामारी कर वहां अवैध रूप से कटाई की गयी 15 ट्रैक्टर लकड़ियां,आरा मशीन, टैंक(जिसमें लकड़ी को डुबाकर रखा गया था) को जब्त किया है. जब्त लकड़ियों में गहे भूरे रंग की शीशम, सागौन, जामुन, आम, एकासिया लकड़ी का कई ब्लॉक व चीरा हुआ कई परटा शामिल है.

गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ ने की छापेमारी

एसडीओ पारुल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में लकड़ी की अवैध आरा मिल चल रही है. सूचना मिलने के बाद गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे उन्होंने औचक छापेमारी की. छापेमारी ढाई बजे तक चली. जहां आरंभिक जांच में पाया कि एक गिरोह के द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की लकड़ी की कटाई की जा रही थी. इसके बाद उन्होंने करवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर लकड़ियां मौके पर जब्त की है. जब्त की गयी लकड़ियों की कीमत लाखों में बतायी गयी हैं.

मौके से भागे मजदूर लेकिन मिल संचालक पुलिस हिरासत में

हालांकि छापेमारी के लिए जैसे परिसर में मुख्य दरवाजा खोला गया, ठीक उसी वक्त लकड़ी काट रहे दो-तीन मजदूर छोटा दरवाजा से भागने में सफल रहे, उसका पीछा भी किया गया, लेकिन नहीं पकड़ाये. हालांकि आरा मिल के संचालक भगीरथ भगत और उसके पुत्र पीयूष को हिरासत में लिया है. एसडीओ ने केस को डीएफओ को हैंडओवर किया.

वन अधिनियम की धारा लगाकर कार्रवाई

इधर, भगीरथ दास के खिलाफ वन अधिनियम की धारा लगाकर जादूगोड़ा थाना में नामजद केस दर्ज करने की कार्रवाई वन अधिकारी के द्वारा की जा रही थी. जबकि उनके पुत्र पीयूष को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. छापेमारी के दौरान एसडीओ ने पेड़ों की कटाई, ढुलाई और बिक्री करने में गिरोह के और लोगों की शामिल होने की आशंका है. इसमें आरा मिल मालिक की भूमिका संदिग्ध है.पूरे मामले में अनुसंधान होने पर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी.

अवैध मिल के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

एसडीओ ने अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रखने की बात कही.यहां बता दें कि पूर्व भी एडीओ, पोटका सीओ व बीडीओ ने भी इसी आरा मिल मे छापेमारी की थी. इसमें उक्त छापेमारी में कुछ खास हाथ नहीं लगा था. पूछताछ में आरामिल के मालिक ने स्वीकार किया कि आरा मिल में रोआम रेंज से काफी मात्रा मे अवैध लकड़ी लायी जाती थी. इस पर कई बार स्थानीय स्तर पर थाना और वन अधिकारी ने धरपकड़ की एक्का-दुक्का कार्रवाई कर खानापूर्ति भी कर रहे थे.

झारखंड में रांची सहित कई ठिकानों में एनआईए की रेड

Also Read : वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में की छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel