जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी चल रही है. पहली उड़ान की तारीख 30 अक्तूबर तय है. तैयारियों को लेकर ‘इंडिया वन एयर’ के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को ‘प्रभात खबर’ से कहा कि इंडिया वन एयर ने जमशेदपुर से कोलकाता की फ्लाइट का किराया 3000 रुपये तय किया है.
भुवनेश्वर के लिए यह 8000 रुपये है. उन्होंने बताया कि उड़ान शुरू होने के बाद टिकट पर ऑफर की घोषणा भी की जायेगी. 30 अक्तूबर को पहली उड़ान है, लेकिन अभी डीजीसीए की अनुमति बाकी है. दुर्गा पूजा तक या उसके बाद तिथि की घोषणा की जायेगी.
सोनारी एयरपोर्ट से इंडिया वन एयर बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है. उड़ान की तिथि और समय को लेकर डीजीसीए की मुहर लगनी बाकी है.
अरुण कुमार सिंह, सीईओ, इंडिया वन एयर (सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने वाली कंपनी)
-
उड़ान शुरू होने के बाद यात्रियों को टिकट पर मिलेगा ऑफर
-
जमशेदपुर से 1:10 घंटे में कोलकाता 1:20 घंटे में होगी भुवनेश्वर की यात्रा
-
अभी सप्ताह में तीन दिन की फ्लाइट अगले साल से सातों दिन मिलेगी सेवा
-
नौ सीटर वाली फ्लाइट कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी. 2023 से सातों दिन उड़ान की योजना है.
-
ऐसे होगी टिकट बुकिंग: टिकट की बुकिंग इंडिया वन एयर की वेबसाइट और सीधे ऑफिस से होगी. इंडिया वन एयर ऑनलाइन ट्रेवल एजेंट के संपर्क में भी है.
सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए यात्रा शुरू हो रही है. सर्विस प्राेवाइडर इंडिया वन एयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोनारी से कोलकाता (नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा) की यात्रा महज 1.10 घंटे में होगी. वहीं भुवनेश्वर की यात्रा 1.20 घंटे में पूरी होगी.