चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियार जमा नहीं वालों पर कार्रवाई मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक थानों में और लाइसेंसी गन हाउस में लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने की थानावार अनुशंसा की गयी है, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने ऐसे चिह्नित किये गये 150 लाइसेंस रद्द करने से पूर्व लाइसेंसधारियों के नाम से नोटिस जारी किया है. इसमें आगामी 4 मई 2024 शाम पांच बजे तक लाइसेंसी हथियार संबंधित थाना में या लाइसेंसी गन हाउस में जमा करने का आदेश दिया है.इसमें पूर्व विधायक मंगल राम,कदमा शांति समिति के अध्यक्ष दीवाकर सिंह, कारोबारी पुरुषोतम दास झुनझुनवाला, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा का एक-एक ब्रांच के नाम से लाइसेंसी हथियार शामिल है.सूत्रों के मुताबिक नोटिस जारी किये 150 लाइसेंसियों में कई लाइसेंसी ऐसे भी है, जिनकी काफी पहले मृत्यु हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है