Jamshedpur News : मानगो : शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड में आशुतोष ओझा गिरफ्तार

Jamshedpur News : मानगो गौड़ बस्ती कृष्णानगर में सिंचाई विभाग के क्लर्क व अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त आशुतोष ओझा उर्फ अंशु को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:38 PM
an image

केस दर्ज होने के बाद से था फरार

Jamshedpur News :

मानगो गौड़ बस्ती कृष्णानगर में सिंचाई विभाग के क्लर्क व अपराधी अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त आशुतोष ओझा उर्फ अंशु को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. केस दर्ज होने के बाद से अंशु फरार चल रहा था. इस हत्याकांड में मानगो पुलिस ने कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह, मंटू सिंह सरदार, चिरंजीत कुमार मोदक उर्फ काली, किशन नामता और महंती सिंह सरदार उर्फ छोटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया था. जमीन की खरीद-बिक्री में हिस्सेदारी की मांग को लेकर ईश्वर सिंह का शक्तिनाथ सिंह के साथ विवाद हो गया था. उसके बाद ईश्वर सिंह ने ही शक्तिनाथ सिंह की हत्या करने की पूरी योजना बनायी थी. इसके अलावे आशुतोष ओझा उर्फ अंशु भी साजिश में शामिल था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.

मालूम हो कि दो सितंबर की रात मानगो गौड़ बस्ती राजकीय गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय के पास शक्तिनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में शक्तिनाथ सिंह की मां प्रेमलता देवी ने मानगो थाना में कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह के अलावा मंटू गौड़ उर्फ भूमिज, किशन, कालीचरण, चंदन सिंह, नवीन गौड़, रवींद्र गौड़, आशुतोष ओझा समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version