Jamshedpur News : बैडमिंटन टूर्नामेंट : 40 प्लस पुरुष वर्ग में हेनरी कुल्लू- गगन सिंकू की जोड़ी बनी विजेता

Jamshedpur News : घाघीडीह क्षेत्र के बिरसा मुंडा क्लब न्यू कॉलोनी द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी घाघीडीह के मुखिया मिर्जा हांसदा व जिला परिषद प्रतिनिधि मानिक मलिक मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:42 PM

घाघीडीह में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

Jamshedpur News :

घाघीडीह क्षेत्र के बिरसा मुंडा क्लब न्यू कॉलोनी द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी घाघीडीह के मुखिया मिर्जा हांसदा व जिला परिषद प्रतिनिधि मानिक मलिक मौजूद थे. टूर्नामेंट में 40 प्लस पुरुष में हेनरी कुल्लू- गगन सिंकू विजेता एवं संतोष-संजय की जोड़ी उपविजेता रही. महिला वर्ग में परिमा बिरुली-मनीषा बानरा विजेता और मेधावी बिरूवा- रिया लेयांगी की जोड़ी उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में शिवांश-शशांक विजेता और श्रवण-सुमन की जोड़ी उपविजेता बनी. आमंत्रित टीम में हर्ष बिरूआ-पीयूष विजेता और बलराम मुंदुईया-बिरसिंह हेस्सा की जोड़ी उपविजेता रही. विजेताओं को ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया. वीरसिंह हेस्सा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में गगन सिंकु, संतोष कुमार गोप, पूजा सोरेन, सोना बास्के, लखन बास्के, मनीष बारी, मनोज बिरूली, माझी दिग्गी, लालमोहन बानरा, महेश चंद्र बोयपाई आदि ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version