3 अक्टूबर 2022 को टेल्को सबुज कल्याण संघ में रंजीत सरदार की हुई थी हत्या
Jamshedpur News :
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार के कोर्ट ने टेल्को में दो साल पूर्व गोलमुरी नामदा बस्ती के रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर गणेश सिंह को शुक्रवार को जमानत मिली. गैंगस्टर गणेश सिंह पर रंजीत सरदार की हत्या कराने के साजिश रचने का नामजद आरोपी था. हाइकोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्राण प्रणय ने पैरवी की. मालूम हो कि दो साल पूर्व 3 अक्टूबर 2022 को मानगो के अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्या अपराधियों ने की थी. यह हत्या टेल्को सबुज कल्याण संघ दुर्गापूजा पंडाल के बाहर उस वक्त हुई जब रंजीत सरदार अपनी बेटी दुर्गा और दो दोस्तों के साथ घूमने निकले थे. पुलिस ने हत्याकांड में राहुल गुप्ता उर्फ शोले, अनिल और ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था.23 जून को गणेश सिंह के घर पर चिपकाया था इश्तेहार
पुलिस अनुसंधान में गैंगस्टर गणेश सिंह का नाम रंजीत सरदार हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में जोड़ा था. गैंगस्टर गणेश सिंह फरार चला रहा था. तब टेल्को थाना की पुलिस ने मानगो स्थित निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स स्थित गैंगस्टर गणेश सिंह के फ्लैट में 23 जून को इश्तेहार चस्पा किया था.तीन माह पूर्व 8 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
जमशेदपुर पुलिस ने गणेश सिंह को तीन माह पूर्व 8 जुलाई 2024 कोलकाता से जमशेदपुर आने के क्रम में गालूडीह पुतरू टोल प्लाजा के पास से विशेष चेकिंग में गिरफ्तार किया था. गणेश सिंह एक कार में था. गणेश सिंह के साथ अमन सिंह और रवि जायसवाल को पुलिस ने एक हथियार, आठ मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था. फिलहाल हाइकोर्ट से रवि जायसवाल को भी जमानत प्रदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है