जमशेदपुर बैंक डकैती मामला : सात टीमें गठित, तीन राज्यों में की जा रही तलाशी
जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह में डिमना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए कुल सात अलग-अलग टीमें गठित की हैं.
Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह में डिमना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की तलाश के लिए कुल सात अलग-अलग टीमें गठित की हैं. इसमें से चार टीमें झारखंड के तीन पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और बिहार में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार और गया, ओड़िशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में टीम ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी की है. अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
रूटचार्ट किया तैयार
घटनास्थल और आसपास के बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से जांच टीम ने अपराधियों के फरार होने के संभावित मार्ग का रूटचार्ट तैयार किया है. सिटी एसपी के विजय शंकर की जांच टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब तक की जांच में टीम के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. इससे पहले पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई दोनों बाइक बरामद कर ली है. जांच में पता चला है कि यह दोनों बाइक चोरी की है.
अलग-अलग दिशा में भागे अपराधी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैतों के रूटचार्ट से पता चला है कि घटना के बाद यह अलग-अलग दिशा में फरार हुए. वारदात में शामिल दो अपराधी रांची के रास्ते रवाना हुए. एक अपराधी ट्रेन पर सवार होकर ओड़िशा की ओर निकल गया. पुलिस ने इस मामले में शहर के कई लॉज में तलाशी की. कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है. घटना के वक्त मौजूद रहे कई बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. अब तक की जांच में कुछ संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने अपने रडार पर ले रखा है. यह लोग लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं. इस लिए जांच टीम लगातार इनका पीछा कर रही हैं. इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ की जा रही है.
कुछ ऐसा है पूरा मामला
डिमना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार की सुबह हथियारबंद डकैतों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर करीब 33 लाख रुपये और करीब 80 लाख रुपये के आभूषणों की लूट कर ली. इसके बाद मौके से फरार हो गये. घटना में छह अपराधी शामिल बताए जा रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए थे. बदमाशों ने बैंक का शटर बाहर से बंद कर दिया था. खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ग्राहकों और बैंककर्मियों का मोबाइल तक जब्त कर लिया था. उलीडीह थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर महज 20 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में बैंक मैनेजर के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.