पूर्व अध्यक्ष आरएन दास, अनिल तिवारी, राजीव सैनी, शंभू दयाल समेत 28 नाम छंटे
जिला बार एसोसिएशन चुनाव में स्क्रुटनी प्रक्रिया के बाद 64 वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी,जबकि चुनाव के लिए कुल 92 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन
जिला बार एसोसिएशन चुनाव में 92 ने किया था नामांकन, स्क्रूटनी के बाद 64 प्रत्याशियों की सूची जारी (फ्लैग)
मुख्य संवाददाता,जमशेदपुर
10 मई 2024 को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में स्क्रूटनी की प्रक्रिया के बाद मंगलवार को 64 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएन दास, पूर्व महासचिव अनिल तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव सैनी, शंभू दयाल समेत 28 प्रत्याशियों के नाम छंट गये. जिन 28 नामों को छांटा गया है, उसका कारण नहीं बताया गया है. बुधवार को ऐसे प्रत्याशियों के लिए सुबह दस से लेकर ग्यारह बजे तक आपत्ति-दावा व शिकायत करने और नाम छांटने का कारण बताने के लिए समय निर्धारित किया गया है. आरएन दास और शंभू दयाल ने इस बार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा था.अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आरएन दास, अनिल कुमार तिवारी व राजीव सैनी का नाम छांटने के पीछे कोर्ट में केस लंबित होना बताया जा रहा है. जबकि शंभू दयाल का नाम छांटने के पीछे बताया गया है वे कार्यकारिणी सदस्य के प्रत्याशी देवाशीष देवा का प्रस्तावक बने थे, बार एसोसिएशन के नियमानुसार प्रस्तावक बनने के बाद खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक जिन कारणों से नाम छांटा गया है, उसमें प्रत्याशी के नाम की स्पेलिंग, इनरोल नंबर गलत अंकित करने, प्रस्तावक गलत देने, नो ड्यूज का एनओसी नहीं दिया गया था. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 पदों पर 92 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था.
स्क्रूटनी के बाद जारी प्रत्याशियों की सूचीअध्यक्ष एक पद के लिए
: मंजीत सिंह, ओंकारनाथ अरुण, रोहित कुमार, विमल कुमार पांडेय.उपाध्यक्ष के एक पद के
लिए
: अनुराधा चौधरी, बोलाइ पांडा, बसंत कुमार मिश्रा, रवि शंकर त्रिपाठी, सुधीर कुमार पप्पू,महासचिव के एक पद के लिए :
अजय सिंह राठौर, हरेंद्र कुमार, कुमार राजेश रंजन
संयुक्त सचिव के दो पद के लिए :
दिलीप कुमार महतो, जन्मजेय कुमार सिंह, मोहम्मद जाहिद इकबाल, निरंजन झा, पवन कुमार, पवन कुमार तिवारी, राजहंस प्रसाद तिवारी, रुपेश कुमार सिन्हा, संजीव रंजन बरियार, श्रीराम दुबे, विनीता सिंह.कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए:
द्विवेदू मंडल, जय प्रकाश भगत, जितेंद्र कुमार दुबे.सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए :
जगदीप सिंह सैनी, प्रवीण कुमार, पुष्पा कुमारी, संकटा सिंह, श्याम मोहन गुप्ता, शमशाद खान,कार्यकारिणी सदस्य के नौ पद के लिए
:
अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, अमित कुमार शर्मा, अमित कुमार सिन्हा, अनंत गोप, अरविंद कुमार शर्मा, बेबी कुमारी, भावेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गौरव कुमार पाठक, जे आदित्यनारायण, ललित मोहन गोप, लक्खी कछप, नलिता कुमार उर्फ बेबी, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार बागती, प्रवीण कुमार दुबे, राजेश कुमार, रंजना मिश्रा, रवि कुमार ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, रीता झा, संजीत कुमार गुप्ता, संजीव कुमार झा, शैलेंद्र कुमार, शुवेंदू पांडा, सुमन कुमार, सुनील कुमार मोहंती, सुरेश कुमार शर्मा, वेद प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, विनिता मिश्रा शामिल है.मेरा नाम क्यों छांटा गया मुझे पता नहीं : अनिल कुमार तिवारी
जिला बार एसोसिएशन में महासचिव पद प्रत्याशी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मेरा नाम कैसे और किस परिस्थिति में छंटा, यह मुझे पता नहीं है. नामांकन में नियमानुसार नो ड्यूज, उनपर कितने केस मुकदमा हुआ इसका ब्योरा दिया था. बुधवार को कारण बताने के बाद कुछ कह पाऊंगा.चुनाव कमेटी से लिखित पूछा हूं : आरएन दास
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आरएन दास ने बताया कि किस कारण से मेरा नाम स्क्रूटनी के बाद सूची में नहीं दिया गया है, इसके बारे में चुनाव कमेटी को मैं ने पत्र लिखकर जानकारी मांगी है.अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओंकारनाथ अरुण ने बताया कि इस चुनाव में सभी अधिवक्ताओं का कल्याण उनकी प्राथमिकता होगी. नये अधिवक्ताओं के तीन हजार रुपये भत्ता, उनके बैठने समेत अन्य सुविधा प्राथमिकता के आधार पर काम करूंगा.