18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कार के धक्का से घायल बाइक सवार की मौत, घायलों का चल रहा इलाज

परिजनों के अनुसार मुकेश ग्रोसरी आइटम की मार्केटिंग करता था. घरवालों ने मुआवजे की मांग की.

कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर 4 अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के पास बुधवार को कार के धक्के से घायल आदित्यपुर कुलुपटांडा बस्ती निवासी मुकेश कोड़ा (35) की गुरुवार की शाम टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुकेश की मौत के बाद परिजन कदमा थाना पहुंचे. परिजनों के अनुसार मुकेश ग्रोसरी आइटम की मार्केटिंग करता था. घरवालों ने मुआवजे की मांग की. इस मामले में मृतक के भाई साधुचरण हो ने कदमा थाना में कार (जेएच05सीएक्स 2508) के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, हादसे में घायल टेंपो में सवार गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी व आइडीबीआई बैंक की असिस्टेंट मैनेजर गीता दास, टेंपो चालक परसुडीह मकदमपुर निवासी जयदीप घोष और टेल्को मनीफीट निवासी अनिल कुमार प्रसाद का टीएमएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने उक्त कार को जब्त कर लिया है. जब्त कार बिष्टुपुर के एक कारोबारी की है.

Also Read: जमशेदपुर : पारा शिक्षकों ने राज्यकर्मियों का दर्जा मांगा, 19 दिसंबर को विधानसभा घेराव की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें