भाजपा जमशेदपुर की ओर से शनिवार को हेमंत सरकार की विफलता पर आधारित आरोप पत्र की प्रदर्शनी साकची स्थित पार्टी कार्यालय में लगायी गयी. प्रदर्शनी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास और कार्यालय से बरामद भारी मात्रा में कैश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्ट को प्रमुखता से दिखाया गया. भाजपा झारखंड प्रदेश की ओर से जारी आरोप पत्र की प्रस्तावना प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने लिखी है. इसे दिखाया गया है. पार्टी ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद 350 करोड़ से अधिक की नकदी आजाद भारत में भ्रष्टाचार के नये रिकॉर्ड का प्रमाण है.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
पूर्व सांसद आभा महतो, जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, बिनोद सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अनिल सिंह, जटाशंकर पांडेय, राकेश सिंह, अनिल मोदी, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, प्रेम झा, राजीव रंजन सिंह, अमित अग्रवाल, हन्नु जैन, संदीप शर्मा बौबी, त्रिदेव चट्टराज, पवन सिंह, चंचल चक्रवर्ती, अमरेंद्र पासवान, बजरंगी पांडेय, राजपति देवी, लीना चौधरी, मधु तांती, रामदुलारी देवी, मधु सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Also Read: गलत इलाज के लिए जमशेदपुर के डॉ आलम दोषी करार, 4.5 लाख मुआवजा देने का आदेश