13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 2024 में भी कोल्हान में भाजपा का करें क्लीन स्वीप : कल्पना सोरेन

Jamshedpur News : झारखंड की उन्नति और प्रगति के लिए भाजपा को राज्य सत्ता से दूर रखना आवश्यक है. भाजपा ने कभी भी आदिवासी, मूलवासी और पिछड़े वर्ग के हितों का समर्थन नहीं किया. भाजपा समाज में भ्रम और विभाजन फैलाकर केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करती है.

-भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कभी भी झारखंड की बेटियों व बहनों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा

– झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने मानगो के उलीडीह फुटबॉल मैदान में की चुनावी जनसभा

– इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता व जनता चुनावी जनसभा में काफी संख्या में पहुंचे

Jamshedpur News :

झारखंड की उन्नति और प्रगति के लिए भाजपा को राज्य सत्ता से दूर रखना आवश्यक है. भाजपा ने कभी भी आदिवासी, मूलवासी और पिछड़े वर्ग के हितों का समर्थन नहीं किया. भाजपा समाज में भ्रम और विभाजन फैलाकर केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करती है. उक्त बातें रविवार को झामुमो की स्टार प्रचारक व विधायक कल्पना सोरेन ने मानगो के उलीडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. उन्होंने जनता को 2019 के चुनाव की याद दिलाई और इस बार की विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से एक भी सीट न देने का आह्वान किया. उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले 27 प्रतिशत आरक्षण था, जिसे भाजपा ने घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. यह स्पष्ट करता है कि भाजपा का रुख हमेशा पिछड़ों के खिलाफ रहा है. भाजपा का लक्ष्य समाज में वैमनस्य पैदा कर अपना राजनीतिक लाभ साधना है, जबकि झामुमो ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है. कल्पना ने हेमंत सोरेन की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की साजिशों के बावजूद जब मुख्यमंत्री पांच महीने जेल में रहे, तब भी उनकी प्राथमिक चिंता राज्य की जनता रही. जेल से रिहा होते ही उन्होंने महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ शुरू की, जिसमें हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कभी भी झारखंड की बेटियों और बहनों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने किया.

बन्ना गुप्ता के लिए लोगों से मांगा समर्थन

कल्पना सोरेन ने कहा कि आपने जिनके हाथों में अपना विश्वास रखा, जिन्होंने बीते पांच वर्षों में तन-मन से आपकी सेवा की, आज उन्हें पुनः सेवा का अवसर दें. बन्ना गुप्ता ने आपके क्षेत्र के विकास, उन्नति और प्रगति के लिए अथक मेहनत की है. वह न केवल आपकी बुनियादी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक की आवाज बनकर आपकी उम्मीदों को आगे बढ़ाने में तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम उनके योगदान को पहचानते हुए उन्हें अपने कीमती वोट से समर्थन दें. आपका समर्थन हेमंत सोरेन के नेतृत्व को और मजबूती देगा और राज्य में विकास की गति को बरकरार रखेगा.

लड़ाई जल जंगल जमीन को बेचने वालों के साथ है : बन्ना गुप्ता

मानगो के उलीडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनता के समक्ष भाजपा और पूंजीपतियों की नीतियों पर कड़ा विरोध प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई उन शक्तियों से है, जो जल, जंगल और जमीन जैसे बेशकीमती संसाधनों को दिल्ली में बैठे उद्योगपतियों के हवाले कर आदिवासी, मूलवासी और गरीब तबके के अधिकारों का हनन करना चाहती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का असली संबंध पूंजीपतियों और बड़े उद्योग घरानों से है, जो आदिवासी और पिछड़े वर्गों का हितैषी कभी नहीं हो सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का प्रयास किया, परंतु हेमंत सोरेन ने उनकी साजिश को पूरी तरह विफल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें