Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड में तीन माह से 35 हजार वृद्धा व विधवा पेंशन के लाभुकों को नहीं मिला पैसा

Jamshedpur News : मुख्यमंत्री वृद्धा और विधवा पेंशन योजना की राशि का भुगतान गत अक्तूबर माह से नहीं हो पाया है. पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध-वृद्धा और विधवा महिलाएं परेशान हैं और अंचल व जिला कार्यालयों का चक्कर काट रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:53 AM

राशि नहीं मिलने से लाभुक परेशान, हर दिन लगा रहे प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर

Jamshedpur News

:

मुख्यमंत्री वृद्धा और विधवा पेंशन योजना की राशि का भुगतान गत अक्तूबर माह से नहीं हो पाया है. पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध-वृद्धा और विधवा महिलाएं परेशान हैं और अंचल व जिला कार्यालयों का चक्कर काट रही हैं. इनलोगों का कहना है कि टुसू और मकर संक्रांति पर्व कैसे मनाएंगे समझ नहीं आ रहा है. वहीं जिम्मेवार अधिकारी भी इस विषय में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं. मालूम हो कि झारखंड सरकार सर्वजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग, दिव्यांग, परित्यक्ता, एकल महिला और विधवा आदि को 1000 रुपये प्रति माह देती है. केवल जमशेदपुर प्रखंड में इन योजनाओं के 35 हजार लाभुक हैं, जिन्हें अक्तूबर से पेंशन नहीं मिला है.

क्या कहते हैं लाभुक

पेंशन की राशि अचानक आनी क्यों बंद हो गयी. राशि कब आयेगी, यह कोई पदाधिकारी स्पष्ट रूप से बताने को तैयार नहीं हैं. जुड़ी मार्ड़ी, परसुडीह श्याम टॉकिज रोड.

इस बार मकर संक्रांति पर्व कैसे मनेगा, पिछले तीन महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है. अंचल का चक्कर लग रही हूं, मगर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं.

मालती पात्रो, गोलपहाड़ी

मंईयां योजना की राशि मुख्यमंत्री ने जारी कर दी. उम्मीद थी कि हमें भी विधवा पेंशन की राशि मिलेगी, लेकिन राशि नहीं आयी है. कब आयेगा पता ही नहीं चल रहा.

जलेश्वरी देवी, परसुडीह टुसू साल का सबसे बड़ा पर्व है. लेकिन पेंशन नहीं मिलने से पर्व ठीक से नहीं मना सकूंगी. सुकुमारी पूर्ति, करनडीह क्या कहते हैं पदाधिकारी

गत अक्टूबर के बाद अब तक वृद्ध और विधवा पेंशन योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.

सुमित प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी,जमशेदपुर प्रखंडB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version