Tata Motors जमशेदपुर प्लांट में आज ब्लॉक क्लोजर, गाड़ियों का उत्पादन रहेगा ठप

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में आज कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. ब्लॉक क्लोजर होने से वाहनों का उत्पादन ठप रहेगा. इसको लेकर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है.

By Rahul Kumar | November 12, 2022 9:58 AM
an image

Jamshedpur Tata Motors News: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में आज कामकाज नहीं होगा. प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. ब्लॉक क्लोजर होने से वाहनों का उत्पादन ठप रहेगा. इसको लेकर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. 13 नवंबर रविवार होने से कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश होने से कंपनी दो दिन बंद रहेगी.

समझौते के तहत लिया गया है निर्णय

टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच 31 जुलाई 2017 के साथ हुए समझौते के अनुसार प्रबंधन ने जमशेदपुर प्लांट में 12 नवंबर 2022 को ब्लॉक क्लोजर करने का निर्णय लिया गया है. नवंबर माह में दूसरी बार प्रबंधन ने ब्लॉक क्लोजर लिया है. 14 नवंबर सोमवार को कंपनी दो दिन बाद खुलेगी. 14 नवंबर (सोमवार) से टाटा मोटर्स के व्हीकल फैक्ट्री सेकेंड एसेंबली लाइन में एक शिफ्ट कामकाज होगा. पहले यहां ए और बी दो शिफ्ट में कामकाज हो रहा था.

Also Read: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में शुरू हुआ चापाकल मरम्मत विवाद, शिड्यूल रेट छोड़ निकाला मेंटेनेंस टेंडर

नवंबर में आठ हजार वाहन बनाने का लक्ष्य

प्रोडक्शन कम होने से टाटा मोटर्स प्रबंधन ने सेकेंड एसेंबली लाइन को एक शिफ्ट में चलाने का निर्णय लिया. यहां कार्यरत लगभग 35 बाइ सिक्स कर्मचारियों को प्रबंधन ने अगले आदेश के तक के लिए काम से बैठा दिया है. प्रोडक्शन बढ़ने पर कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. नवंबर में जमशेदपुर प्लांट में लगभग 8 हजार वाहन बनाने का लक्ष्य है.

ब्लॉक क्लोजर के दौरान 50 प्रतिशत कटेगा वेतन

ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटेगा. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनका वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. ब्लॉक क्लोजर के लिए सभी शर्तें पहले की तरह लागू होंगी. जिन कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर के दौरान काम करने की आवश्यकता होगी, एक अलग नोटिस संबंधित विभाग प्रमुख की ओर से नोटिस जारी कर बुलाया जायेगा. उन्हें काम पर आना होगा.

अनुपस्थित रहने पर कटेगा पूरा वेतन

अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. ब्लॉक क्लोजर से पहले और बाद के दिन की अवधि के लिए कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जायेगी. कंपनी प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना फैक्ट्री इंस्पेक्टर, सर्कल 1, जमशेदपुर, उप श्रमायुक्त जमशेदपुर और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को भी दी गयी है.

Exit mobile version