बी डिवीजन लीग में जमशेदपुर ब्लूज की टीम जीती
jsca b divison cricket league

जमशेदपुर. टेल्को ग्राउंड में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में जमशेदपुर ब्लूज की टीम ने जमशेदपुर क्रिकेट क्लब को 94 रन से मात दी. जमशेदपुर ब्लूज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 260 रन बनाये. कौशल किशोर ने 56 और हर्ष कुमार ने 55 रनों की पारी खेली. जमशेदपुर सीसी के श्रेष्ठ चौहान ने तीन विकेट लिये. जवाब में जमशेदपुर सीसी की टीम 37 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गयी. प्रकाश बारला ने 26 रन बनाये. अभिजीत, विवेक कुमार को तीन-तीन विकेट मिला. जमशेदपुर ब्लूज के हर्ष कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे.