जमशेदपुर : कुएं से दिव्यांग का शव बरामद, सड़क दुर्घटना में एएसआइ घायल

थाना क्षेत्र के हनहट स्थित कुआं में लछु उरांव का 17 वर्षीय पुत्र का शव मिलने से लोग अचंभित हैं. मिली जानकारी के अनुसार लछु उरांव का 17 वर्षीय पुत्र पिछले 24 नवंबर से ही लापता था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 6:19 AM
an image

थाना क्षेत्र के हनहट स्थित कुआं में लछु उरांव का 17 वर्षीय पुत्र का शव मिलने से लोग अचंभित हैं. मिली जानकारी के अनुसार लछु उरांव का 17 वर्षीय पुत्र पिछले 24 नवंबर से ही लापता था. जिसके बाद सोमवार सुबह घर के बगल स्थित कुआं में तैरता शव दिखाई दिया. ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी. थाना प्रशासन ने शव को कुआं से बाहर निकाला गया, जिसकी पहचाना लछु उरांव के पुत्र के रूप में किया गया. लछु उरांव दिव्यांग था. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेज दिया गया. क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

सड़क दुर्घटना में एएसआइ घायल

सड़क दुर्घटना में कंडरा के समीप एएसॉआइ घायल हो गये. ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. सेन्हा थाना अंतर्गत कंडरा के समीप अर्द्धनिर्मित पुल के पास अहले सुबह मोटरसाइकिल चालक संतुलन खोने के कारण गिर कर जख्मी हो गया.जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल में घायल अवस्था मे व्यक्ति को भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया.वहीं घायल का पहचान मंतोष कुमार सिंह के रूप में किया गया. जो सेरेंगदाग पिकेट ने एएसआइ के पद पर फिलहाल कार्यरत है. चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है

Also Read: जमशेदपुर : पांच साल से कम उम्र के बच्चों की करायी जा रही निमोनिया जांच

Exit mobile version