जमशेदपुर : बोलेरो तालाब में डूबी, बचाये गये यात्री

दोनों बच्चों व महिलाओं के पेट से पानी निकाला गया. सभी को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 1:55 PM

चांडिल. चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल-कांड्रा मार्ग से करीब आधा किमी अंदर चैनपुर गांव के एक तालाब में तेज रफ्तार बोलेरो घुस गयी. बोलेरो में जेएसएलपीएस संस्था की 10 महिलाएं बैठी थीं. उनके साथ दो बच्चे भी थे. बोलेरो 10 मिनट तक पानी में डूबी रही. गांव के लोग तालाब के अंदर कूद कर दोनों बच्चों समेत सभी महिलाओं को बाहर निकाला.

दोनों बच्चों व महिलाओं के पेट से पानी निकाला गया. सभी को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया. वहीं एक महिला उर्मिला मार्डी (19) को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.

दुगनी के पास धक्का मार कर भाग रहा था चालक : मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला से जेएसएलपीएस के एक कार्यक्रम के बाद महिलाएं बोलेरो से लौट रही थीं. तभी दुगनी के पास बोलेरो एक बाइक को टक्कर मार दी और इसके बाद चालक गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगा. वह चांडिल-चैनपुर के रास्ते होकर चौका निकलने की फिराक में था. तभी अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गया.

Next Article

Exit mobile version