चेकिंग में पकड़े जाने पर कागजात लाने का बहाना बनाकर बाइक छोड़ भागे दोनों युवक
बरामद बाइक पांच जून को गम्हरिया से हुई थी चोरी
Jamshedpur News :
साकची गोलचक्कर के पास यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग के दौरान बुधवार की शाम एक मोटरसाइकिल को रोका. पकड़े जाने के बाद बाइक पर सवार युवक कागजात लाने की बात कह कर बाइक में चाभी लगा छोड़ कर फरार हो गये.चेचिस नंबर से असली मालिक का चला पता
मामला संदेहास्पद होने पर पुलिस ने चेचिस नंबर के अलावा बाइक पर लगे रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच-05-एजे-1603) की जांच की तो पता चला उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर एक स्कूटी की है. चेचिस नंबर से बाइक के असली मालिक का पता चला. उक्त बाइक आदित्यपुर के कृष्ण प्रसाद वर्णवाल की थी. जो गत पांच जून 2024 को गम्हरिया से चोरी हो गयी थी. कृष्ण प्रसाद वर्णवाल ने इसकी शिकायत गम्हरिया थाना में की थी. यातायाता पुलिस ने गम्हरिया थाना की पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद गुरुवार को गम्हरिया थाना की पुलिस के साथ कृष्ण प्रसाद वर्णवाल साकची यातायात मेजर कार्यालय पहुंचे. यातायात पुलिस के अनुसार बाइक पर लगी नंबर स्कूटी की थी. बरामद बाइक को गम्हरिया थाना को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है