Jamshedpur News : जमीन विवाद को लेकर देवर ने भाभी पर चापड़ से किया हमला, गंभीर

Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निधि टोला निवासी कलावती सरदार पर उसके ही देवर अजय सरदार ने चापड़ और डंडा से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:55 AM

ताला खोलने में देरी होने पर अजय ने भाभी पर किया हमला

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा निधि टोला निवासी कलावती सरदार पर उसके ही देवर अजय सरदार ने चापड़ और डंडा से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. कलावती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. कलावती के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. घटना शनिवार देर रात करीब 12 बजे की है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.

नशे की हालत में आया और…

इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल कलावती के बेटे रवि सरदार ने बताया कि उनके चाचा अजय सरदार से उन लोगों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार की रात को उनकी मां घर के मेन गेट में ताला बंद कर दिया था. देर रात अजय नशे की हालत में आया तो उनकी मां दरवाजा खोलने के लिए गयी. इस दौरान अजय ताला क्यों बंद किया कह कर विवाद करने लगा. कलावती ने कहा कि रात हो गयी थी. इस कारण से वह ताला बंद कर दी. इतना सुनने के बाद अजय ने चापड़ से उसके चेहरे पर वार कर दिया. इस संबंध में कलावती ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है. वहीं परसुडीह पुलिस ने बताया कि झगड़ा देवर-भाभी का है. देर रात को गेट खोलने में देरी होने पर अजय ने बैटरी फेंक कर कलावती को मार दिया. इससे वह जख्मी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version