9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : धनबाद में फायरिंग का आरोपी बिल्डर टीएमएच से गिरफ्तार

Jamshedpur News : धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी व जमीन कारोबारी अरशद आलम उर्फ बाबला पर गोली चलाने का आरोपी बिल्डर सलीम खान को पुलिस ने टीएमएच से गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी में सलीम खान की बांह में गोली लगी थी.

जमीन विवाद में जमीन कारोबारी बाबला और बिल्डर मो. सलीम के बीच हुई थी गोलीबारी

गोली लगने से बाबला और मो. सलीम हुआ था घायल

धनबाद से टीएमएच में इलाज कराने पहुंचा था आरोपी बिल्डर मो. सलीम खान

Jamshedpur News :

धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी व जमीन कारोबारी अरशद आलम उर्फ बाबला पर गोली चलाने का आरोपी बिल्डर सलीम खान को पुलिस ने टीएमएच से गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी में सलीम खान की बांह में गोली लगी थी. फायरिंग के बाद सलीम खान इलाज कराने टीएमएच पहुंचा. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में बिल्डर सलीम खान के दो साथियों को भी धनबाद से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा फायरिंग में प्रयुक्त दो हथियार भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद की है. पूछताछ में गिरफ्तार मो. सलीम ने फायरिंग में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बिल्डर मो. सलीम और बाबला के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच फायरिंग की घटना घटी है. बाबला को दो गोली लगी है. फायरिंग में शामिल सलीम के साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद सलीम खान सड़क मार्ग से स्कॉर्पियो से टीएमएच पहुंचा था. इधर इस मामले में बाबला के पुत्र जुनैद के लिखित बयान पर बैंक मोड़ थाना में बिल्डर सलीम खान व अन्य छह -सात लोगों के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गोली निकली, आइसीयू में चल रहा है इलाज

अरशद आलम उर्फ बाबला का धनबाद स्थित एसजेएएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात के बाद सोमवार की देर रात तक बाबला का ऑपरेशन चला. डॉक्टरों ने माईक्रो सर्जरी करते हुए दोनों गोली निकाली. मालूम हो कि सोमवार की रात करीब 8.30 बजे धनबाद बैंक मोड़ के पास फायरिंग की घटना घटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें