11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का पारा 41 डिग्री, एमजीएम के बर्न यूनिट का एसी फेंक रहा गर्म हवा

temperature is 41 degrees, AC of MGM's burn unit is blowing hot air.

अशोक झा, जमशेदपुर

जमशेदपुर शहर में तेज धूप व गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहर का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम में अलर्ट जारी किया है. आने वाले तीन- चार दिनों के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इससे अधिकतम तापमान बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है. गर्मी की वजह से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती जले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. बर्न वार्ड हॉट चैंबर बन गया है. इसका कारण बर्न यूनिट में लगी एयरकंडीशनर ( एसी ) का खराब होना है. गर्मी के दिनों में उचित इंतजाम नहीं होने से बर्न यूनिट भर्ती मरीजों का जख्म भरने में परेशानी होने से इंफेक्शन से घाव और फैल सकता है और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. बर्न वार्ड के इंचार्ज डॉ. ललित मिंज से उनके मोबाइल पर फोन करने पर कहा कि वे अभी गाड़ी चला रहे हैं. बात नहीं कर सकते हैं.

मरीज के परिजन बोले नाम के लिए केवल लगा है एसी

बर्न यूनिट के बेड नंबर 8, 9, 11, 12 के पास लगा एयरकंडीशनर ( एसी ) खराब स्थिति में है. 11 नंबर बेड के पास बैठी मरीज की परिजन बुधनी से पूछने पर कहा कि गर्मी से परेशानी है. 18 नंबर बेड के पास अनास नामक बच्चे के परिजन ने कहा कि एसी नहीं चल रहा है.

चाकुलिया की रहने वाली और बेड नंबर 20 पर बैठे गीता मुंडा के पति सुरू ने भी गर्मी से परेशानी की बात कही. इसके अलावा अन्य मरीजों के परिजनों का भी कहना था कि एयरकंडीशनर (एसी) नाम मात्र का है. रिकवरी रूम में पंखा के भरोसे मरीज है. यहां पांच मरीज भर्ती है.

20 बेड की क्षमता 24 मरीज भर्ती इलाजरत

एमजीएम के बर्न यूनिट में 20 बेड की क्षमता है. वर्तमान में 24 मरीज भर्ती हैं. इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल के वरीय अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने एयरकंडीशनर (एसी) खराब होने की जानकारी से इनकार किया. उनका कहना था कि बर्न यूनिट में एसी का कार्य देखने वाले एजेंसी से भी खराब होने की शिकायत नहीं मिली है.

प्रशासनिक भवन में लगी कई एसी खराब

एमजीएम अस्पताल के प्रशासनिक भवन में लगी कई एसी खराब है. सिटी रूम में पांच एसी लगी है. जिसमें तीन खराब हैं. डिजिटल एक्सरे रूम में एक एसी खराब है. जिसकी वजह से बार- बार कंम्प्यूटर हैंग कर जा रहा है. कर्मचारियों को भी दिक्कतें हो रही है. ओपीडी के प्रवेश गेट के पास ही जहां पंखा खराब है. वहीं एसी का कंप्रेसर भवन के अंदर ही होने से गर्म हवा फेंक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें