22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : जमशेदपुर में धनतेरस पर 380 करोड़ का हुआ कारोबार

Jamshedpur News : शहर में धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को लगभग 380 करोड़ का कारोबार हुआ. सुबह से ही साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, गोलमुरी, जुगसलाई, टेल्को, मानगो सहित आसपास के बाजारों में चहल-पहल रही.

Jamshedpur News :

शहर में धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को लगभग 380 करोड़ का कारोबार हुआ. सुबह से ही साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, गोलमुरी, जुगसलाई, टेल्को, मानगो सहित आसपास के बाजारों में चहल-पहल रही. पीतल व कांसा की अपेक्षा स्टील के बर्तनों की बिक्री ज्यादा हुई. ज्वेलरी की दुकानों में गहनों के अलावा सोने व चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. इलेक्ट्रॉनिक सामान की तो देर रात तक डिलिवरी होती रही. कार, मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर व स्कूटी भी खूब बिकी. हर सामान पर लोगों ने कई प्रकार के ऑफर, छूट, निश्चित उपहार का लाभ लिया. फ्लैटों की खरीद पर कई बिल्डरों द्वारा दी जा रही रजिस्ट्री की छूट के साथ उपहार का लाभ लेकर सैकड़ों लोगों ने अपने घर का सपना भी साकार किया.

ज्वेलरी शोरूम के संचालकों ने बताया कि इस बार सोने व चांदी के दामों में वृद्धि के बाद भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. हल्के व डायमंड की ज्वेलरी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. सोने व चांदी के सिक्काें के साथ ही चांदी की मूर्ति भी लोगों ने खरीदी. दुकानदारों के अनुसार इस साल लगभग 140 करोड़ का कारोबार हुआ. वहीं, बर्तन बाजार ने लगभग 13 करोड़ का कारोबार किया. लोगों ने धनतेरस पर पीतल, कांसा, स्टील के बर्तनों की खरीदारी की. कुकर, इंडक्शन चूल्हा, बर्तन स्टैंड सहित अन्य छोटे-छोटे स्टील के बर्तनों की भी बिक्री हुई. इलेक्ट्रॉनिकस में एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन व फ्रीज की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. दुकानदारों के अनुसार इस धनतेरस में लगभग 40 करोड़ का कारोबार हुआ. जो पिछले साल से ज्यादा है. वहीं, लैपटॉप व मोबाइल के दुकानदारों ने बताया कि इस धनतेरस में लगभग 40 लाख का लैपटॉप व मोबाइल का कारोबार हुआ. वहीं, बिल्डरों के अनुसार, इस साल धनतेरस व दीपावली पर लगभग 80 करोड़ का कारोबार हुआ. इसके साथ फर्नीचर दुकानदारों के अनुसार सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, दीवान, ड्रेसिंग टेबल, अलमीरा, कुर्सी, ऑफिस फर्नीचर की सबसे ज्याद बिक्री हुई. इस धनतेरस में लगभग 70 लाख का कारोबार हुआ. सिलाई मशीन, साइकिल व अन्य चीजों की भी लोगों ने खरीदारी की. इसका लगभग 30 लाख का कारोबार हुआ. वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटरों व स्कूटी की मांग रही. मोटरसाइकिलों की भी खूब बिक्री हुई. इलेक्ट्रिक स्कूटरों के शोरूम संचालकों के अनुसार इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर व स्कूटी मिलाकर लगभग पांच हजार गाडियों की बिक्री हुई. आज चार लाख की छह बुलेट की डिलिवरी हुई. इस बार लगभग 35 करोड़ का करोबार हुआ. इन सबके साथ करीब 60 लाख का झाड़ू का कारोबार हुआ.

डेढ़ करोड़ की एक व एक करोड़ की एक कार की हुई डिलिवरी

धनतेरस के दिन जहां लोग स्कूटी, मोटरसाइकिल की खरीदारी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कार खरीदने वालों की कमी नहीं थी. इस बार 10 लाख से ज्यादा कीमत की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. इसके साथ ही धनतेरस में मर्सिडीज कार के अधिकृत विक्रेता ट्राइ स्टार में इस बार डेढ़ करोड़, एक करोड़ व 70 लाख की एक-एक गाड़ी की डिलिवरी की गयी. इसके साथ ही अन्य कंपनियों ने मिलाकर कुल 455 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई. शोरूम के संचालकों के अनुसार, इस साल कार का लगभग 70 करोड़ का करोबार हुआ.

किस सेक्टर में कितने की हुई बिक्री

ज्वेलरी- 140 करोड़

बर्तन-13 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक्स -40 करोड़

लैंप टॉप और मोबाइल- 40 लाखझाड़ूू- 60 लाख

रियल स्टेट- 80 करोड़

फर्नीचर – 70 लाख

कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी- 105 करोड़

अन्य- 30 लाख

किस कंपनी की कितनी कारें बिकीं

मारुति – 150

मर्सिडीज – 3

कीया – 32हुंडई – 40

टाटा – 150महिंद्रा- 80

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें