23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रात 10 बजे फोन कर बहन को कहा- अंतिम बार बात कर रहा हूं और फिर…

मंगलवार की रात 10 बजे जसबीर सिंह ने अपनी बहन जसविंदर कौर को फोन पर कहा कि दीदी में अंतिम बार तुमसे बात कर रहा हूं, अब मैं डोबो पुल से सुवर्णरेखा नदी में कूदने जा रहा हूं.

गोलमुरी के युवक की स्कूटी व मोबाइल डोबो पुल पर मिला, घरवाले परेशान

मुंबई में फिल्म में काम कर चुका है जसबीर, बेरोजगारी को लेकर था परेशान

Jamshedpur News :

गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी जसबीर सिंह (38 वर्ष) की स्कूटी और मोबाइल मंगलवार की रात सुवर्णरेखा नदी के डोबो पुल पर लावारिश हालत में घरवालों को मिली. हुआ यूं कि मंगलवार की रात 10 बजे जसबीर सिंह ने अपनी बहन जसविंदर कौर को फोन पर कहा कि दीदी में अंतिम बार तुमसे बात कर रहा हूं, अब मैं डोबो पुल से सुवर्णरेखा नदी में कूदने जा रहा हूं. जसबीर की बात सुन वह हैरान हो गयी. उसने वापस फोन किया. लेकिन जसबीर ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद जसविंदर डोबो पुल पर पहुंची तो जसबीर सिंह की स्कूटी खड़ी थी. स्कूटी में उसका हेलमेट टंगा था, जिसमें उसकी मोबाइल रखी हुई थी. जिसके बाद उसने डोबो पुल के पास खड़ी सोनारी थाना की पीसीआर वैन को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने उन्हें रात होने के कारण घर जाने की बात कही. बुधवार की सुबह जसविंदर मामले की शिकायत करने कपाली ओपी पहुंची. उन्होंने कपाली ओपी में लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी गयी. जिसके बाद जसविंदर व उनका परिवार वापस लौट गया. दोपहर में पुन: वे लोग कपाली ओपी गये और थाना प्रभारी सोनू कुमार से मामले की शिकायत की. जिसके बाद थाना प्रभारी ने जसबीर सिंह की सुवर्णरेखा नदी में तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा जसबीर की नदी में तलाश की जायेगी.

बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में था जसबीर

जसविंदर के अनुसार जसबीर हमारा इकलौता भाई है. वह गत अगस्त माह में ही मुंबई से लौटा था. पूर्व में वह फिल्म व सीरियल में काम कर चुका है. लेकिन फिलहाल वह बेरोजगार था. पिता बुजुर्ग हो गये हैं. बेरोजगारी को लेकर जसबीर काफी डिप्रेशन में रहता था. मंगलवार की शाम करीब 8.30 बजे जसबीर से फोन पर बात हुई थी. वह दोस्तों के साथ था. रात करीब 10 बजे जसबीर ने फोन कर कहा कि दीदी मैं अंतिम बार बात कर रहा हू. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. जसविंदर ने कहा कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. अगर समय रहते पुलिस द्वारा भाई की तलाश की जाती तो शायद मिल जाता. सुबह से शाम हो गई, लेकिन पुलिस ने नदी में भाई की तलाश शुरू नहीं की. पता नहीं भाई किस हालत में होगा. इधर, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार के अनुसार एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया गया है. गुरुवार को सुवर्णरेखा नदी में जसबीर सिंह की तलाश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें