Jamshedpur News : डिवाइडर से टकरायी कार, टूटकर अलग हुआ कार का अगला चक्का, ऐसे बचा चालक

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मेन रोड में एक तेज रफ्तार कार (जेएच05सीजेड-4230) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला चक्का टूटकर अलग हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 1:21 AM

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मेन रोड में एक तेज रफ्तार कार (जेएच05सीजेड-4230) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला चक्का टूटकर अलग हो गया. गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया, जिससे कार चालक डोमन मार्डी बाल-बाल बच गये. घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में डाेमन मार्डी ने बताया कि वह कार उनके भाई की है. वह गाड़ी चलाने का काम करते हैं. रविवार को वह परसुडीह से गाड़ी लेकर साकची की ओर जा रहा था. उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर जेम्को रोड में डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार का गेट खोल कर उन्हें बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने पर टेल्को पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को टीओपी के पास किनारे में लगवायी. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद डोमन के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. डोमन ने बताया कि दुर्घटना में उन्हें थोड़ी भी चोट नहीं लगी. वह बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version