अफगानिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल के भी स्टॉल्स लगेंगे
जमशेदपुर :
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 का आयोजन किया जायेगा. एक ही छत के नीचे प्रॉपर्टी एक्सपो, ऑटोमोबाइल एक्सपो, इलेक्ट्रॉनिक एक्सपो, फर्नीचर एक्सपो के अलावा एक हजार से अधिक उद्यमी शामिल होंगे. एक्सपो में बी 2 बी और बी 2 सी व्यापार ट्रेड शो में 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों के स्टॉल्स उपलब्ध होंगे, जिसमें ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, होम एप्लायंसेज, होम डेकोर, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस के स्टॉल लगेंगे. साथ ही अफगानिस्तान, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल के भी स्टॉल्स लगेंगे. जयपाल सिंह मुंडा विकास समिति एवं एएन रैंकिंग्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जमशेदपुर कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2024 के ब्रोश्योर का रविवार को बिष्टुपुर स्थित होटल में लॉन्चिंग की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, मनोज सिंह, बबुआ सिंह, राजा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है