Jamshedpur News : बिष्टुपुर गोलचक्कर पर बोर्ड लगाने के मामले में दिनकर कच्छप समेत 20 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Jamshedpur News : बिष्टुपुर तलवार बिल्डिंग के पास बने गोलचक्कर पर गत चार जनवरी को बोर्ड लगाने को लेकर हुये हंगामा मामले में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुरक्षा पदाधिकारी अजय यादव ने बिष्टुपुर थाना में बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:00 AM
an image

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर तलवार बिल्डिंग के पास बने गोलचक्कर पर गत चार जनवरी को बोर्ड लगाने को लेकर हुये हंगामा मामले में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुरक्षा पदाधिकारी अजय यादव ने बिष्टुपुर थाना में बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में अजय यादव ने दिनकर कच्छप के अलावा कार्तिक मुखी, बागुननगर डी ब्लॉक रोड नंबर-4 निवासी साहिल सांडिल समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ मार्ग बाधित कर भय पैदा करने के अलावा अपमान और लोकशांति भंग करने का केस दर्ज कराया है.

3 जनवरी को बिरसा सेना ने बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लगाया था जयपाल सिंह मुंडा का बोर्ड

मालूम हो कि गत 3 जनवरी को बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप समेत आदिवासी संगठन द्वारा बिष्टुपुर तलवार बिल्डिंग के पास बने गोलचक्कर पर जयपाल सिंह मुंडा का बोर्ड लगाया था. देर रात उक्त बोर्ड को हटा दिया गया. जिसके बाद चार जनवरी को दिनकर कच्छप समेत उनके समर्थक पहुंचे. उन्होंने बोर्ड हटाने के विरोध में हंगामा किया और उक्त स्थल पर एक पत्थर लगाने का प्रयास किया. जिसे लेकर पुलिस व टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुरक्षा पदाधिकारी के साथ उनलोगों का नोक-झोंक हुआ. पुलिस दिनकर कच्छप और कार्तिक मुखी को पकड़ कर थाना ले गयी. जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version