Jamshedpur News : साकची : दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में केस दर्ज, चार गिरफ्तार
Jamshedpur News : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर-11 में बीती रात दो पक्षों में हुई गाली-गलौज, मारपीट और पथराव करने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है.
Jamshedpur News :
साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर-11 में बीती रात दो पक्षों में हुई गाली-गलौज, मारपीट और पथराव करने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक पक्ष से ऋतिक सिंह ने सौरभ कर्मकार, रोहित कुमार, गौरव यादव, रोहित जायसवाल, गाैरव शर्मा, रिंकू मोहंती समेत अन्य 10-20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने रोहित कुमार और रोहित जायसवाल को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे पक्ष से रोहित कुमार ने ऋतिक सिंह, अभिनव सिंह, रोहित जायसवाल और 10-20 अन्य के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने ऋतिक सिंह और राेहित जायसवाल को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है