जमशेदपुर : राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का शहर में मनेगा जश्न, इस्टप्लांट बस्ती मंदिर में होगा दीपोत्सव
वरीय संवाददाता जमशेदपुर अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का जश्न शहर में भी मनेगा. बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती मंदिर परिसर में 22 जनवरी को विशेष पूजा-पाठ होगा. शाम में दीपोत्सव मनाया जायेगा.
वरीय संवाददाता जमशेदपुर अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का जश्न शहर में भी मनेगा. बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती मंदिर परिसर में 22 जनवरी को विशेष पूजा-पाठ होगा. शाम में दीपोत्सव मनाया जायेगा. उक्त निर्णय रविवार को बस्ती उत्थान सह टाटानगर श्री लक्ष्मी नारायण शिव दुर्गा हनुमान मंदिर की मासिक बैठक म्रें लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार मल्लिक ने की. बैठक में इस्ट प्लांट बस्ती काली मंदिर से टीटीएस मोड़ तक मुख्य सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के दौरान दोनों तरफ पेवर्स ब्लॉक बिछाने, शिव मंदिर बाउंड्री बनाने में आ रही बाधा को दूर करने और टीटीएस मोड़ के निकट ओपन जिम का निर्माण के लिए विधायक सरयू राय से मिलकर यथा शीघ्र निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदीप कुमार मल्लिक, प्रदीप झा, राजकिशोर शाही, चंद्रवदन सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, मुन्ना पांडेय, वीरेंद्र शाही, रिपू शर्मा, संतोष ठाकुर, नागेंद्र सिंह, धन्नी मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, ललित नारायण पांडेय, गंगाधर पांडेय, बबलू मिश्रा आदि बस्तीवासी मौजूद थे.
टाटा स्टील में कई अधिकारियों का पदनाम बदला
टाटा स्टील में कई अधिकारियों का पदनाम बदला गया है जबकि कई का तबादला कर दिया गया है. चीफ आइटी सप्लाइ चेन मैनेजमेंट के तौर पर राजेश कुमार सिन्हा को पदस्थापित किया गया है. वे हेड आइटी सर्विसेज इंटरप्राइजेज सिस्टम थे, जिनका इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया. चीफ आइटी सप्लाइ चेन मैनेजमेंट मीता उपाध्याय एक मार्च से रिटायर होने वाली हैं. उनकी जगह राजेश कुमार सिन्हा को एक जनवरी से पदनामित कर दिया गया है. इसके बाद एक मार्च से वे सारे कामकाज को पूरी तरह देखेंगे. दूसरी ओर, चीफ मर्जर के पद को बदल दिया गया है. इस पदनाम को दो भागों में बांट दिया गया है. चीफ मर्जर व एक्वीजिशन आइएल 2 प्रातोश गुप्ता को चीफ प्लानिंग व बजटिंग बनाया गया है. उनको टीक्यूएम व इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट आइएल 2 का चीफ प्लानिंग व बजटिंग बना दिया गया है. अभी वे मुंबई से काम देखते है, जिनको 31 मार्च 2024 से जमशेदपुर से कामकाज देखने को कहा गया है. चीफ मर्जर व एक्विजिशन के पद को बदलकर चीफ फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी कारपोरेट एलायंस व एक्वीजिशन बनाया गया है इस पद पर राघव सूद का पोस्टिंग किया गया है. चीफ मर्जर व एक्वीजिशन एंड स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट भी एक पद बनाया गया है. ये सारे बदलाव टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया है. इसी तरह चीफ डाटा ऑफिसर का एक पद सृजित करते हुए विकास श्रीवास्तव को पदस्थापित किया गया है. अभी विकास श्रीवास्तव हेड डाटा ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे.
Also Read: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स बोर्ड के अधिकारियों से मिलने पुणे गये यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री