Jamshedpur News : चौकीदार बहाली : युवक से ज्यादा युवती फिट, 38 में 30 हुई सेलेक्ट, चार का उम्दा प्रदर्शन

Jamshedpur News : गोलमुरी पुलिस केंद्र में चल रहे चौकीदार बहाली में युवक की तुलना में युवतियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार को दूसरे दिन मानक समय से पहले चार युवतियों ने दौड़ पूरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:58 AM

314 युवकों में से 266 हुए फेल

Jamshedpur News :

गोलमुरी पुलिस केंद्र में चल रहे चौकीदार बहाली में युवक की तुलना में युवतियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. बुधवार को दूसरे दिन मानक समय से पहले चार युवतियों ने दौड़ पूरी कर ली. 38 युवती में 30 युवती दौड़ में सफल हुई. जबकि पुरुषों में 314 प्रतिभागियों में सिर्फ 48 ही उत्तीर्ण हो सके, 266 अनुतीर्ण हो गये. उत्तीर्ण हुए सभी पुरुष ने सामान्य दौड़ छह मिनट में 1.6 किमी पूरी की.

मंगलवार को भी दौड़ में दो युवतियों ने उम्दा प्रदर्शन किया था. मंगलवार को कुल 55 प्रतिभागी दौड़ में उत्तीर्ण हुए थे. लगातार दूसरे दिन गोलमुरी पुलिस केंद्र में कुल 352 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में शामिल हुये. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम में चौकीदार के 305 पद के लिए लिखित परीक्षा में कुल 1033 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version