जमशेदपुर : स्कूलों में क्रिसमस गैदरिंग की रही धूम

लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 5:13 AM

लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर विनोद ने बच्चों को संबोधित करते हुए हर किसी में दया का भाव व दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का आह्वान किया. वहीं, फादर रेक्टर ने सभी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार बांटे.

संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में विद्यार्थियों के द्वारा क्रिसमस डे मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की अध्यक्ष लुशी सिंह, विद्यालय प्रबंधक सुशील सिंह, विद्यालय सचिव सौरभ गिरि, केसी भारती, स्वाति झा, शगुफ्ता गजल व चुनकी कुमारी उपस्थित थीं. विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, संगीत, तथा ईसा मसीह के जन्म का नाट्य रूपांतरण मुख्य आकर्षण था.

लोयोला स्कूल टेल्को में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल चरणजीत ओसन, स्कूल प्रशासक फादर जेरी, समन्वयक जीनत मारिया सुंडी उपस्थित थे. स्वागत भाषण अल्फिया खान ने बाइबल के शब्दों को व्यक्त किया. यीशु के मानव का रूप धारण करके एक साधारण जीवन अपनाने, साधारण जीवन में आनंद मानने तथा सभी वर्ग के लोगों को एक साथ ले चलने की बात कही. मौके पर जीनत मरिया सुंडी,अन्ना ,सोफिया, रंजीता मिंज, कंचन, दीप्ती, सुशीला, मरियम, शीला, शालनी, मोना, प्रीति सौरभ उपस्थित थे.

बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में क्रिसमस मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. बच्चों के बीच सांता क्लॉज पहुंचे, उन्होंने सभी को चॉकलेट व उपहार दिया. प्रिंसिपल जसबीर कौर गिल ने सभी बच्चों को प्रेम , सच्चाई व सादगी का संदेश दिया.

Also Read: Covid 19: कोविड-19 के चलते क्रिसमस, नए साल पर नोएडा वासियों को एहतियात बरतने की सलाह

Next Article

Exit mobile version