18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर सीआइएससीइ जोनल हैंडबॉल टीम चयनित

जमशेदपुर. चर्च स्कूल, बेल्डीह में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल हैंडबॉल टीम का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार को संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. चर्च स्कूल, बेल्डीह में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल हैंडबॉल टीम का सलेक्शन ट्रायल मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल विभाग की हेड विभूति अडेसरा मौजूद थी. वहीं, सम्मानित अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और बच्चों को अपने भाषण से प्रोत्साहित किया. मौके पर स्कूल के सचिव अविनाश कुमार दास, कोषाध्यक्ष दीपक दास व अन्य लोग मौजूद थे. उप प्राचार्या एस्तर मोहंती ने स्वागत भाषण दिया. वहीं, सुनेमी दुर्गे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रतियोगिता का सफल आयोजन खेल शिक्षक अशफाक अहमद की देखरेख में हुआ. इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों के कुल 400 खिलाड़ियों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर की अंडर-14, 17 और 19 बालक-बालिका टीम चुनी गयी है. चयनित टीम अब रिजनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. चयनित टीम इस प्रकार है : बालक अंडर-14 : वंश पोद्दारर, साकिब आलम, विजय सिंह बिरुली, आदित्य कुमार शुक्ला, कृतांश सोनकर, मो फैजान अख्तर, सेलवेस टेर पात्रो, प्रतीक कुमार शाह, देवांशु दास, सन्नी गिरी, आयुष कुमार, रेयान अहमद खान, मोहम्मद अदनान अली, भूपेश महतो, हासिर बक्श सत्यम महतो. अंडर-17 बालक : अंकित दत्ता, मो अफानुद्दीन नियाज, धर्मल मार्डी, जसकरण सिंह, प्रिंस रजक, आशीष बाखला, हर्षित कुमार मुखी, देवब्रत धाल, रौनक कुमार दुर्गा देवगम, अमित कुमार गुप्ता, वीर यादव, रचित कुमार, सार्थक तिवारी, अर्जुन कुमार यादव, आदित्य भट. बालक अंडर-19 : शेख मोहत्सिम, सत्यम कुमार, मो अदनान, तनीष राठौड़, कृषभ अग्रवाल, अमित मुखी, निर्भय सिंह, निशांत सिंह, सलमान शरीफ, मो उमैर सिद्दीकी, जेहान अली, मोहम्मद सुफियान खान, कौशल सिन्हा, आदित्य प्रताप सिन्हा, राहुल कच्छप, आशीष शर्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें