13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनगर के तालसा में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव आज से

सुंदरनगर के तालसा में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव आज से

आदिवासी नवयुवक क्लब एवं तालसा ग्रामसभा संयुक्त रूप से कर रहा आयोजन

जमशेदपुर:

सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में 54वां तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव का आयोजन 29 से 31 मार्च तक होगा. इसका आयोजन आदिवासी नवयुवक क्लब एवं तालसा ग्रामसभा संयुक्त रूप से कर रहा है. 29 मार्च को फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. 30 मार्च को अपराह्न 3 बजे से बाहा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें कोल्हान समेत ओडिशा व बंगाल के 25 नृत्य दल भाग लेंगे. बाहा नृत्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं शाम में जोगधोला ओपेरा जामशोला ओडिशा के द्वारा लक्ष्मण मुर्मू की लिखित ड्रामा गिदी मेले-मेले-कोयेल हाले डाले का मंचन होगा. इस दौरान संताली सिनेमा की एक्ट्रेस सह सिंगर डोगोर टुडू भी अपने गीतों से समां को बांधेगी. यह जानकारी तालसा ग्रामसभा के माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि 31 मार्च को स्पोर्ट्स व लांगडें नृत्य प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. गुरुवार का तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. मौके पर क्लब के महासचिव वकील हेंब्रम, दरोगा हेंब्रम, रामचंद्र टुडू, भागीरथी मार्डी, साहेब राम मुर्मू, जितेन हेंब्रम, शंकर मुर्मू, अमर माझी, सुधीर बेसरा, शिशु मुर्मू, साधाई बेसरा, मनु हेंब्रम, कालीचरण हेंब्रम, सनातन हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें