झारखंड : जमशेदपुर शहर में कचरे से बदबू आने की समस्या से मिलेगी निजात, पुर्तगाल की टीम करेगी सहयोग

जमशेदपुर शहर में कचरे से फैल रही बदबू से अब लोगों को राहत मिलने वाली है. शहर में बदबू हटाने की तकनीक को लागू करने में पुर्तगाल की टीम करेगी सहयोग. इसको लेकर ऑल्टो मिन्हो के तीन सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर शहर का दौरा किया. इस दौरान अल्टो मिन्हो शहर की टीम और TSUISL के बीच करार हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 11:00 PM
an image

Jharkhand News: जमशेदपुर शहर में कचरे से बदबू हटाने की तकनीक को लागू करने में अल्टो मिन्हो शहर (पुर्तगाल) जमशेदपुर का सहयोग करेगी. जिसे अन्य संयंत्रों में भी दोहराया जा सकता है. तकनीकी विशिष्टताओं सहित सभी आवश्यक जानकारी ऑल्टो मिन्हो टीम द्वारा साझा की जायेगी. दूसरी ओर, टाटा स्टील ने लोक प्रशासन प्रणाली का सबसे अच्छा मामला साझा करने की सहमति दी. दोनों शहर संबंधित सर्वोत्तम विशिष्टताओं को साझा करेंगे, ताकि कार्यान्वयन हो सके.

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर रहेगा जोर

शुक्रवार को पुर्तगाल के ऑल्टो मिन्हो के तीन सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर शहर का दौरा किया. इस दौरान जमशेदपुर और पुर्तगाल के अल्टाे मिन्हो शहर ने परस्पर सहयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (solid waste management) और लोक प्रशासन के सिद्धांतों सहित शहरी सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम अभ्यासों का आदान-प्रदान करना शामिल था. पुर्तगाल में ऑल्टो मिन्हो के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 18 अप्रैल से शहर का दौरा के उपरांत शुक्रवार को अपनी सहमति प्रदान की.

जल प्रबंधन पर रहेगा जोर

यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित आईयूआरसी कार्यक्रम के तहत ऑल्टो मिन्हो और जमशेदपुर के बीच चल रहे सहयोग का एक हिस्सा था. समूह में कॉन्स्टेंटिनो अजेवेडो, सैंड्रा एस्टेवेंस और सेलेस्टिना ओलिवेरा डी बारोस शामिल थे. पुर्तगाली समूह ने कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील की टीम से मुलाकात की. इस टीम में प्रणय सिन्हा, वरुण बजाज और वैभव गुप्ता के साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा, संजीव झा और मनोज शेखावत शामिल थे. दोनों टीमों ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, जल, अपशिष्ट जल आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न नगर प्रबंधन अभ्यासों आदि का आदान-प्रदान किया.

Also Read: झारखंड : पद्मश्री छुटनी महतो का हाल जानने टीएमएच पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास, डॉक्टर्स से की बात

मुख्य बातें

– समूह ने विभिन्न सड़कों, पार्कों, जल, अपशिष्ट जल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट सुविधाएं, सार्वजनिक पार्क, बायो डाइवर्सिटी पार्क सहित शहर के अन्य पार्कों का दौरा किया.

– टीम ने डोर टू डोर कलेक्शन, स्रोत पृथक्करण, स्थानांतरण स्टेशन, विभिन्न अपशिष्ट प्रसंस्करण स्थल, डंपिंग साइट और संपूर्ण अपशिष्ट प्रबंधन चक्र, एनआरडब्ल्यू, रॉ वाटर के प्रमुख मापदंडों का सैटेलाइट अवलोकन किया.

Exit mobile version