JN Tata Founder’s Day: लाइफ@टाटा स्टील की थीम पर जगमग हुआ शहर, इस तारीख तक रहेगी लाइटिंग, देखें Photos
Jamshedpur Founder's Day: टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 183वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को आकर्षक लाइटिंग का उद्घाटन टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबा कर किया. बटन दबाते ही जुबिली पार्क समेत शहर के चौक-चौराहे अद्भुत लाइटिंग से जगमग हो उठा.
JN Tata Founder’s Day: जेएन टाटा की 183वीं जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबा कर किया. बटन दबाते ही जुबिली पार्क परीलोक में तब्दील हो गया. रंग- बिरंगे और आकर्षक रोशनी से जुबिली पार्क का नजारा देखते ही बन रहा था. लाइटिंग शुरू करने के बाद श्री चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस बार “लाइफ@टाटा स्टील” है थीमटाटा स्टील हर साल टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ संस्थापक की जयंती और मूलत: सामुदायिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य के प्रति उनके विजन का जश्न मनाती है. इस वर्ष के लिए संस्थापक दिवस की थीम लाइफ@टाटा स्टील है जो जीवन को दर्शाती है जहां पेशा जुनून से मिलता है, महत्वाकांक्षा करुणा से मिलती है और काम के साथ फुर्सत के पलों का आनंद भी है. इसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि कैसे कंपनी एक ऐसे संगठन का निर्माण कर रही है जहां लोग अपने और दुनिया के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्यरत हैं.
जुबिली पार्क में चार सोलर ट्री लगाये गये हैं जो साल भर के लिए प्रकाश-सज्जा को एनर्जी न्यूट्रल बनायेंगे. हालांकि, इस बार शहर के 39 गोल-चक्करों (यातायात परिपथ) में एलईडी लाइटों से रोशनी की गयी है और शहर के 13 हेरिटेज भवनों को रोशन किया गया है. इनमें टाटा स्टील यूआइएसएल ऑफिस, टाटा वर्कर्स यूनियन, फायर टेम्पल, रेलवे स्टेशन, टाटा मेन हॉस्पिटल, सेंटर फॉर एक्सलन्स, बेल्डीह चर्च, बैपटिस्ट चर्च, स्कूल ऑफ होप, टाटा पिगमेंट गेट, गोलमुरी क्लॉक टॉवर आदि शामिल हैं.
कदमा सोनारी लिंक रोड व ओपन जीम किया शहरवासियों को समर्पितचेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार शाम 5 बजे कदमा सोनारी लिंक रोड व वहां बनाये गये ओपन जीम को शहरवासियों को समर्पित किया. मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी अतिथि के रूप में मौजूद थे. मालूम हो कि इस रोड का सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण के साथ वाकिंग करने वालों की दृष्टि से सुविधाओं का विस्तार किया है. इस सड़क को शहर के आइकॉनिक रोड के रूप में विकसित किया गया है. मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि कदमा लिंक रोड का इस तरह से तैयार करना सराहनीय है. उन्होंने अन्य क्षेत्र को भी इसी तरह से विकसित करने की बात कही. ओपन जीम सह फिटनेस एवेन्यू में 20 इक्विपमेंट, ऐप आधारित साइकिल स्टैंड, सार्वजनिक सुविधाओं का उपलब्ध कराया गया है.
गाड़ी छोड़ पैदल ही पहुंचे ओपन जीमकदमा लिंक रोड का विधिवत उद्घाटन करने के बाद इसी सड़क पर स्थित 250 मीटर दूर ओपन जीम के उदघाटन के लिए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और मंत्री बन्ना गुप्ता पैदल ही चल दिये. उनके लिए बैट्री संचालित गाड़ी की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन वे पैदल ही चलने की बात कही. उनके पैदल चलने के बाद पूरा काफिला उनके पीछे चल रहा था. लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जुटी हुई थी.
इनकी रही उपस्थितिइस मौके टाटा स्टील के सीइओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, वीपी एचआरएम, वीपी (कलिंगानगर) राजीव कुमार, वीपी पीयूष गुप्ता, अवनीश गुप्ता, आशीष अनुपम, प्रबाल घोष, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी तरुण डागा, सीनियर जीएम धनंजय मिश्रा, रुचि नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, रघुनाथ पांडेय, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह शामिल हुए. सभी ने संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित नमन किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन टाटा स्टील यूआइएसएल की प्रवक्ता सुकन्या दास ने किया.
रिपोर्ट : विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर.