सरहूल शोभायात्रा 11 अप्रैल को सीतारामडेरा से निकलेगी
सीतारामडेरा सरना भवन में गुरूवार को आदिवासी-मूलवासी समाज हुई तैयारी बैठक
सरना भवन में आदिवासी-मूलवासी समाज हुई तैयारी बैठक
जमशेदपुर:
सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में केंद्रीय सरहूल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम की बैठक गुरुवार को गंगाराम तिर्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से 11 मार्च को प्रकृति की उपासना महापर्व सरहूल पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इस शोभायात्रा में शहर के हो, मुंडा, उरांव, मुखी, भुइयां, तुरी समेत अन्य आदिवासी-मूलवासी समाज के लोग शामिल होंगे. गंगाराम तिर्की ने सभी से अपने-अपने पारंपरिक वेशभूषा व वाद्ययंत्रों के साथ शोभायात्रा में शामिल होने के अपील की. सरहूल शोभा में आदिवासी-मूलवासी समाज अनेकता में एकता का संदेश सके. बैठक में गंगाराम तिर्की, दुर्गामनी बोयपाई, नंदलाल पातर, उपेंद्र बानरा, सतीश मुखी, बुधु खलखो, बिंदु पाहन, सोमा कोया, राजेन कुजूर, सुशील सावैयां, कार्तिक लिंडा, रामु तिर्की, बबलू आदि मौजूद थे.……………………………………….
इन रूटों से गुजरेगा शोभायात्रा
शोभायात्रा सीतारामडेरा से शुरू होगा, जो लाको बोदरा चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल, भालुबासा चौक, रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर, बसंत टॉकीज मोड, टुइलाडुंगरी व गोलमुरी होते हुए पुन: सीतारामडेरा पहुंचेगा.