जमशेदपुर:
साकची जुबिली पार्क में गुरुवार को संताली सिने एसोसिएशन के बैनर तले संताली और हो फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार व टेक्नीशियन की बैठक मानसिंह माझी की अध्यक्षता में हुई. राज्यपाल से मिलने और फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के गठन के मुद्दे पर अपनी विभिन्न मांगों को रखने का निर्णय लिया गया. मानसिंह माझी ने बताया कि विगत 15 मार्च को फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड का गठन किया गया, इसमें संताली, हो, खोरठा आदि जनजातीय भाषाओं के निर्माता, निर्देशक, कलाकार व टेक्नीशियन को जगह नहीं दिया गया है. जबकि झारखंड में संताली भाषा में सर्वाधिक 80 प्रतिशत फिल्में बनती है. बैठक में आंदोलन की रणनीतियों पर चर्चा किया गया. बैठक में दशरथ हांसदा, जितराई हांसदा, राजू राज बिरूली, गंगारानी थापा, रानी मुर्मू, सोनी मुर्मू, राखाल सोरेन, साहिल मुर्मू, बापी मुर्मू, सागेन हांसदा आदि मौजूद थे.