Jamshedpur News : एचएमपीवी वायरस को लेकर सिविल सर्जन ने जिले को किया अलर्ट, बताया क्या करें और क्या ना करें

Jamshedpur News : कोरोना के कहर से दुनिया अभी खुद को संभाल ही रही थी कि चीन के एक और वायरस ने दुनिया की परेशानी बढ़ा दी है. देश में भी इसके मरीज मिलने लगे हैं. जिसको लेकर झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 1:10 AM

संदिग्ध मरीज की सूचना तुरंत जिला सर्विलेंस विभाग को दें : सीएस

चीन का एक और वायरस ने दुनिया के लिए बना परेशानी का सबब मचाया तहलका

Jamshedpur News :

कोरोना के कहर से दुनिया अभी खुद को संभाल ही रही थी कि चीन के एक और वायरस ने दुनिया की परेशानी बढ़ा दी है. देश में भी इसके मरीज मिलने लगे हैं. जिसको लेकर झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया जा रहा है. वहीं जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा सभी शहरी व प्राइवेट अस्पतालों को पत्र लिखा जा रहा है. एमजीएम अस्पताल, टाटा मुख्य अस्पताल, सदर अस्पताल, मर्सी अस्पताल, टाटा मोटर्स अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल सहित अन्य को निर्देश दिया जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध मरीज आये, तो तुरंत इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दें. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में देश के कई राज्यों में रोजाना कई लोगों आते जाते हैं. ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना के बाद अब इस नये वायरस का खतरा मंडरा रहा है. इसको लेकर जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.

बचाव ही इसका इलाज

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि बचाव की इसका इलाज है. क्योंकि इसका कोई भी टीका व दवा उपलब्ध नहीं है. इस बीमारी का इलाज लक्षण के आधार पर किया जा रहा है. अभी कर्नाटक में इसके मरीज मिले हैं. जिसको लेकर हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

इसके लक्षण

सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत

बचाव के लिए क्या करें

हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें

मास्क का प्रयोगखांसी, छींकते समय नाक-मुंह को ढकना

पौष्टिक आहार एवं पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ का सेवन करेंपर्याप्त नींद लें एवं एचएमपीवी के लक्षण दिखने पर तुंरत डॉक्टर को दिखायें

क्या न करें

भीड़-भाड़ वाले जगह पर अनावश्यक न जायें सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार की स्थिति में अनावश्यक लोगों से न मिलें

लोगों से हाथ मिलाने से बचेंखुले जगह पर न थूकें

बार-बार आंख, नाक, मुंह को न छुएं, बिना डॉक्टर को दिखाये दवा नहीं लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version