और बेहतर होती स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर की स्थिति, रैकिंग गिरने की ये है बड़ी वजह

सर्वेक्षण में जमशेदपुर को जहां 90 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं मानगो नगर निगम को मात्र 11 प्रतिशत अंक मिले हैं. जुगसलाई को सौ फीसदी और आदित्यपुर को 67 प्रतिशत अंक मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 5:36 AM

अशोक झा, जमशेदपुर:

जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में कचरों के निस्तारण में जीरो प्रतिशत अंक मिला है, जिससे बीते वर्ष की जमशेदपुर की रैंकिंग 18वें स्थान से फिसलकर 43वें पायदान पर पहुंच गयी. इस तरह से जमशेदपुर 25 रैंक निचले गिर गया. इसकी वजह सोनारी में डंप किये गये कचरा को निस्तारण नहीं किया जाना है. प्रभात खबर ने पहले ही ‘जमशेदपुर के माथे पर कलंक’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसका असर रैंकिंग में साफ दिखा. वहीं, मानगो और जुगसलाई की रैंकिंग भी इसी वजह से गिरी है. जमशेदपुर पिछले तीन साल से रैंकिंग में नीचे खिसकते जा रहा है. वर्ष 2021 में जमशेदपुर को पूरे देश में 12वां और 2022 में 18वां स्थान मिला था.

मानगो में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सबसे खराब

मानगो में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सबसे खराब है. सर्वेक्षण में जमशेदपुर को जहां 90 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं मानगो नगर निगम को मात्र 11 प्रतिशत अंक मिले हैं. जुगसलाई को सौ फीसदी और आदित्यपुर को 67 प्रतिशत अंक मिले हैं.

Also Read: झारखंड : सोनारी मरीन ड्राइव में 6 महीने बाद नहीं दिखेगा कूड़े का पहाड़, बायोमाइनिंग सिस्टम से ऐसे हटेगा
योजनाएं बनीं, लेकिन कागजों पर रह गयीं

बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम ने कई योजनाएं बनायी थीं. ये योजनाएं केवल कागजों पर ही रह गयीं. सर्वेक्षण में शहरों में स्वच्छता स्थिति की जांच करते हुए अंक दिये जाते हैं. फिर इनके आधार पर शहरों की रैंकिंग जारी होती है.

रैंकिंग गिरने के प्रमुख कारण

सोनारी मरीन ड्राइव स्थित डंपिंग साइट में कचरे का पहाड़ खड़ा हो जाना.

खैरबनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, वेस्ट डिस्पोजल प्लान, सीवरेज प्रोजेक्ट सहित वेस्ट टू वेल्थ प्लान का धरातल पर नहीं उतरना.

घरों से कचरा उठाने और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठाव नहीं होने के कारण कम नंबर मिले.

निकायों का रिपोर्ट कार्ड ( अंक प्रतिशत में)

मानक- जमशेदपुर – मानगो – जुगसलाई – आदित्यपुर

घर-घर कचरा संग्रह – 99 – 87 – 93 – 86

आवासीय क्षेत्रों की सफाई – 100 – 95 – 94 – 78

सूखा-गीला कचरा अलग करना – 44 – 09 – 10 – 20

बाजार क्षेत्रों की सफाई – 100 – 94 – 94 – 79

अपशिष्ट उत्पादन और प्रसंस्करण – 98 – 55 – 32 – 00

जलाशयों की सफाई – 100 – 100 – 57 – 50

कचरों का निस्तारण – 00 – 00 – 00 – 00

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई – 90 – 11 – 100 – 67

इन मापदंडों के आधार पर होती है रैंकिंग

घर-घर से कचरा उठाना, सड़कों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, शहर का सौंदर्यीकरण, बाजारों व रिहायशी क्षेत्रों में साफ-सफाई, नालियों की सफाई, जलस्रोतों की स्वच्छता, निस्तारण स्थल की स्थिति, जन शिकायत निवारण तंत्र.

जमशेदपुर की मौजूदा रैंकिंग 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों के बीच :

जमशेदपुर. जमशेदपुर की रैंकिंग गिरने को लेकर जमशेदपुर में नागरिक सुविधा देने वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) ने अपनी सफाई दी है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि स्वच्छ भारत शहरी मिशन के तहत केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित व्यापक शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण ने जमशेदपुर की उत्कृष्ट उपलब्धियों को दर्शाया है. कचरा मुक्त शहर प्रतियोगिता के तहत जमशेदपुर को 3 स्टार सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. इस वर्ष 10 लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में जमशेदपुर 43वें स्थान पर है. इसमें 4477 शहर प्रतिभागी थे. पिछले वर्ष 2022 में जमशेदपुर ने 1 लाख से 10 लाख आबादी वाली श्रेणी में 382 शहरों के मुकाबलों में 18वां स्थान हासिल किया था. कंपनी के अनुसार, जमशेदपुर ने 9500 में से कुल 7042.4 अंक हासिल किये. इस साल जमशेदपुर अपनी श्रेणी में शीर्ष 1 फीसदी शहरों में शामिल हो गया है, जबकि पिछले साल यह शीर्ष 5 फीसदी शहरों में था. 2023 के सर्वेक्षण में 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या की श्रेणी (जिसमें जमशेदपुर ने भाग लिया था) को 10 लाख से अधिक जनसंख्या श्रेणी में मिला दिया गया.

Next Article

Exit mobile version