सुबह से मतदान प्रतिशत रहा धीमा, कहीं भी लंबी कतार नहीं दिखी
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. कहीं किसी भी बूथ पर अप्रिय घटना नहीं हुई. शाम पांच बजे तक कुल 56.99 प्रतिशत वोटिंग हुई. बुधवार को मतदान की शुरुआत होने से लेकर शाम तक सभी बूथों पर मतदाताओं का रुझान काफी कम रहा. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी लोगों की लंबी कतार नहीं दिखी. इस क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू, कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार व निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह के बीच ही दिखी. हालांकि, दिन भर लोग यह चर्चा करते रहे कि नामांकन के बाद से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने अपने पक्ष में जो माहौल तैयार किया था, वह मोमेंटम अंतिम दिन नहीं रह पाया. मुकाबला पूरी तरह कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अजय कुमार और भाजपा की उम्मीदवार पूर्णिमा साहू की ओर शिफ्ट हो गया.कांग्रेस के सभी बूथ पर दिखी चहल-पहल
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र में कांग्रेस चुनाव भले लड़ती आई है, लेकिन तकरीबन 20 फीसदी बूथों पर कार्यकर्ता हर बार दिखाई नहीं देते थे. लेकिन, इस बार ऐसी स्थिति नहीं थी. हर बूथ पर कांग्रेस का शिविर था, जहां काफी संख्या में कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे. भाजपा के जेएलकेएम प्रत्याशी तरुण कुमार डे के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह, राजकुमार सिंह के टेंट भी लगाए गये थे.सभी प्रत्याशी घूम-घूम कर लेते रहे जायजा
सुबह से ही सभी बूथों पर भाजपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी सभी बूथों पर स्थिति का जायजा लेते रहे. इस दौरान जहां कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखी तत्काल इसकी जानकारी फोन के माध्यम से उपायुक्त, एसडीएम व स्थानीय थाना को देते रहे. उपायुक्त अनन्य मित्तल स्वयं पूरे दल-बल के साथ स्थिति का जायजा लेते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है