Jamshedpur News : पेयजल की समस्या के लिए झारजल पोर्टल पर करें शिकायत, त्वरित समाधान का दावा
Jamshedpur News : झारखंड सरकार ने पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए झारजल पोर्टल लॉन्च किया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिलावासी भी दिये गये फोन नंबर 94701-76901, टोल फ्री नंबर1800-3456-502
जिले में पिछले एक सप्ताह में प्राप्त हुए 744 शिकायत, 587 का किया गया निष्पादन
Jamshedpur News :
झारखंड सरकार ने पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए झारजल पोर्टल लॉन्च किया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिलावासी भी दिये गये फोन नंबर 94701-76901, टोल फ्री नंबर1800-3456-502 या इमेल callcentredwsd.jharkhand@gmail.com के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला से अबतक पेयजल संबंधी 744 शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिनमें 587 का निष्पादन किया जा चुका है. जिसमें चापाकल मरम्मत से संबंधित 515 आवेदन, लघु जलापूर्ति योजना से संबंधित 159, वृहद जलापूर्ति से संबंधित 22, पाइपलाइन लिकेज 6, जलापूर्ति संबंधित 28, जल गुणवत्ता से संबंधित 3 तथा शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित 3 व अन्य 10 शिकायतें शामिल है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील दोहरायी है.इन समस्याओं की दर्ज करायी जा सकती है शिकायत
चापाकल, साधारण मरम्मत, जलस्तर की कमी, जल गुणवत्ता, लघु जलापूर्ति योजना, गृह संयोजन, सोलर आधारित समस्याएं, वृहद जलापूर्ति योजना, पेयजल आपूर्ति संबंधित, गृह संयोजन, मोटर संबंधित समस्याएं, गंदा पानी, प्रयोगशाला संबंधित समस्याएं, स्वच्छता संबंधित, शौचालय उपयोग एवं मरम्मती, सोख्ता गड्ढा, एम.एच.एम, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है