Jamshedpur News : निकायों के कई सिटी मैनेजर व सिटी मिशन मैनेजर का अनुबंध 31 अक्तूबर को खत्म, फिर भी कर रहे ड्यूटी
Jamshedpur News : शहर के निकायों में काम कर रहे कई सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर का अनुबंध 31 अक्तूबर को ही खत्म हो गया, बावजूद वे अपने-अपने पदस्थापना वाले निकायों में पूर्व की भांति अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
उपनगर आयुक्त ने कहा- विभागीय दिशा-निर्देश से पूरी कर ली जायेगी आगे की प्रक्रिया
आदर्श आचार संहिता की वजह से अवधि विस्तार के फाइल पर साइन नहीं होने की कही जा रही बात
Jamshedpur News :
शहर के निकायों में काम कर रहे कई सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर का अनुबंध 31 अक्तूबर को ही खत्म हो गया, बावजूद वे अपने-अपने पदस्थापना वाले निकायों में पूर्व की भांति अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसका खुलासा झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव (गत 13 नवंबर को) ड्यूटी के समय जारी एक सरकारी पत्र से हुआ. जिसमें अनुबंध का विस्तार नहीं होने के कारण जमशेदपुर अक्षेस के एक सिटी मैनेजर को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाने की तकनीकी दिक्कत के संबंध में लिखा गया था. सिटी मैनेजर व नगर विभाग के बीच लिखे उक्त पत्र में इस सिटी मैनेजर का अनुबंध नहीं होने का उल्लेख था. इस पर जिला स्तरीय मुख्यालय में एक औपचारिक बैठक में अधिकारियों के बीच आपस में चर्चा भी हुई. अंत में नगर निगम विभाग के वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप से जमशेदपुर के उक्त सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग साल बहाल हुए सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर जिनका 31 अक्तूबर 2024 को अनुबंध की अवधि विस्तार (एक्सटेंशन) होना था, वह तकनीकी कारणों से नहीं हो पाया. आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सिटी मैनेजर व सिटी मिशन मैनेजर के अनुबंधन फाइल पर हस्ताक्षर नहीं होने की बात भी कही जा रही है.————–वर्जन…जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर का अनुबंधन खत्म होने की जानकारी मिली थी. यह नगर विकास विभाग की रूटीन और प्रक्रियाधीन कार्य है. विभागीय दिशा-निर्देश से आगे की यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करना प्राथमिकता थी, इस कारण इन पदाधिकारियों की नियमानुसार ड्यूटी लगायी गयी थी.कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है