Jamshedpur News : छोटा बांकी पिकनिक स्पॉट पर हुए मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज
Jamshedpur News : मारपीट के मामले में जेल गये मानगो गौड़ बस्ती निवासी लोभेश कुमार सिंह के पिता बसंत कुमार सिंह ने एमजीएम थाना में काउंटर केस किया है.
जेल गये लोभेश के पिता ने किया काउंटर केस
छह-सात युवकों पर अपहरण करने व सोने की चेन छिनतई का लगाया आरोप
Jamshedpur News :
छोटा बांकी कीतानाला डैम में गत रविवार को हुये मारपीट के मामले में जेल गये मानगो गौड़ बस्ती निवासी लोभेश कुमार सिंह के पिता बसंत कुमार सिंह ने एमजीएम थाना में काउंटर केस किया है. बसंत कुमार सिंह ने एमजीएम थाना में बागबेड़ा के चीकू गोराई, राजू राणा समेत छह-सात अन्य के खिलाफ बेटे के साथ मारपीट कर अपहरण करने व सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बसंत कुमार सिंह के अनुसार गत 22 दिसंबर को बेटा लोभेश कुमार सिंह व उसके साथी पिकनिक मनाने गये थे. वहां चीकू गोराई, राजू राणा समेत उसके साथी मारपीट कर जबरन अपहरण कर घोड़ाबांधा ले गये. वहां भी मारपीट की. इस क्रम में गले से करीब एक लाख रुपये के कीमत की सोने की चेन छीन लिया.मालूम हो कि गत रविवार को छोटा बांकी पिकनिक स्पॉट पर हुए मारपीट में एक पक्ष से बागबेड़ा हरहरगुट्टू के चीकू गोराई ने एमजीएम थाना में लोभेश कुमार सिंह, राजू शर्मा, उलीडीह टैंक रोड निवासी धनंजय कुमार, उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले बबलू कुमार, उलीडीह टैंक रोड के अनीष शर्मा, डिमना रोड हिल व्यू कॉलोनी निवासी मनीष शर्मा, उलीडीह फुटबॉल मैदान के मोंटी, मानगो पायल टॉकिज के गुड्डू के अलावा वाहन संख्या (जेएच 05एपी 0469, जेएच05बीएन 6019 और जेएच05डीएम 8658) के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने लोभेश कुमार सिंह और राजू शर्मा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, एक कार भी जब्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है