10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान जमशेदपुर के दंपती ने खा लिया जहर

Jharkhand News, Jamshedpur News, Coronavirus Lockdown: पूर्वी सिंहभूम जिला के परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी के रहने वाले एक दंपती ने लॉकडाउन की वजह से उत्पन्न आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खा लिया. दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी के रहने वाले एक दंपती ने लॉकडाउन की वजह से उत्पन्न आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खा लिया. दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में पति-पत्नी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाले इस दंपती का नाम समीर पसारी और शांति पसारी है. समीर ठेका कंपनी में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले 7 महीने से उसे काम पर नहीं बुलाया गया. घटना के संबंध में समीर के बेटे राजा ने बताया कि लगभग 7 महीने से उसके पिता को ड्यूटी पर नहीं बुलाये जाने की वजह से आय के सभी स्रोत बंद हो गये थे.

राजा ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी होने के कारण माता-पिता के बीच आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर बार-बार झगड़ा होता रहता था. शनिवार की सुबह भी उसके माता-पिता के बीच रुपये को लेकर ही झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद उसके पिता समीर ने जहर खा लिया.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : होम आइसोलेशन में हैं कोरोना संक्रमित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

शांति ने पति को जहर खाते देखा, तो उसने भी गुस्से में आकर जहर खा लिया. जब राजा को इसके बारे में मालूम हुआ, तो वह दोनों को लेकर जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमजीएम) भागा. डॉक्टर यहां दोनों का इलाज कर रहे हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें