जिला व्यवहार न्यायालय की गेट और टिनप्लेट सद्भावना मार्केट में फायरिंग के मामले में पुलिस को गोविंदपुर के सूरज यादव और गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी मनीष की तलाश है. पुलिस ने छोटा गोविंदपुर के शिव मंदिर के पास से विक्की और खोखा को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर मंदिर के पास से कट्टा और दो गोली बरामद की गयी है.
गिरफ्तार विक्की गिल उर्फ कुंडी व उसके साथियों ने फरार मनीष व सूरज यादव के पास हथियार होने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस विक्की गिल उर्फ कुंडी, कल्लू, अमन, विक्की और खोखा से पूछताछ कर रही है. विक्की की निशानदेही पर भी एक कट्टा बरामद किया गया है.
छोटा गोविंदपुर निवासी सूरज यादव भुइयांडीह नीति बाग के गैंगवार में भी शामिल था. वह सुधीर दुबे गिरोह से जुड़ा है. सोमवार की फायरिंग में सूरज यादव भी था. मालूम हो कि कोर्ट के गेट नंबर तीन के पास एग्रिको निवासी नवीन कुमार सिंह पर फायरिंग की गयी थी. इसके टिनप्लेट चौक पर भी फायरिंग की गयी.