मानगो : रॉयल हिल्स होटल डांस बार के मालिक राजीव सिंह को मिली अग्रिम जमानत

पिछले माह 5 अप्रैल को धालभूम एसडीओ ने औचक छापेमारी कर मानगो होटल से बार बालाओं को पकड़ा था, मामले में मलिक, मैनेजर, सात कर्मचारी समेत 11 बार बालाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:17 PM

जमशेदपुर.

पिछले माह 5 अप्रैल को धालभूम एसडीओ ने छापेमारी कर मानगो होटल से बार बालाओं को पकड़ा था. मामले में होटल मलिक, मैनेजर, सात कर्मचारी समेत 11 बार बालाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. शुक्रवार को एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की कोर्ट ने रॉयल हिल्स होटल में पकड़ी गयी बार बालाओं के केस में होटल मालिक राजीव सिंह उर्फ बंटी को अग्रिम जमानत प्रदान की. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा, अधिवक्ता आनंद झा ने पैरवी की थी. उक्त मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामदेव पासवान ने होटल के मलिक, मैनेजर, सात कर्मचारी समेत 11 बार बालाओं के खिलाफ केस दर्ज किया था. कोर्ट से जेल गयी बार बालाओं व अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.

साकची : मटका कारोबारी से मारपीट में जेल में बंद दिलीप तिवारी व भतीजे को मिली जमानत

जमशेदपुर.

एडीजे-1 की कोर्ट ने शुक्रवार को मटका-लॉटरी कारोबारी मनोज जायसवाल से मारपीट के केस में जेल में बंद आरोपी दिलीप तिवारी व भतीजा को जमानत मिली.कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा, अधिवक्ता आनंद झा ने पैरवी की थी. मालूम हो कि पिछले माह 26 अप्रैल को साकची थाना अंतर्गत ओल्ड बाराद्वारी सब्जी बाजार के पास रात के समय शराब पीने के दौरान भुइयांडीह निवासी सोनू सिंह और कारोबारी मनोज जायसवाल के बीच विवाद हुआ था. इसमें मनोज जायसवाल ने भांजा अनीष जायसवाल के जरिये घर से पिस्तौल मंगा कर और सोनू सिंह पर फायरिंग कर दी. लेकिन बीच-बचाव के दौरान दो गोली मुकेश तिवारी को लग गयी. मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के अंगरक्षक मुकेश तिवारी रामगढ़िया सभा साकची में शादी समारोह से घर लौट रहे थे. गोली लगने के बाद मुकेश के भाई दिलीप तिवारी, सोनू सिंह समेत अन्य ने मनोज जायसवाल को कार में सवार कर भुइयांडीह ले गये और वहां उसकी जमकर पिटाई की थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल से पचास हजार रुपये नगद, पिस्तौल, एक खोखा, स्कॉर्पियो, एक अन्य कार और एक स्कूटी जब्त की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version